Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : पर्ची बदलने का खेल आया सामने, पुलिस की पिटाई से घायल पीड़ित पर बनाया दबाव तो माडल अस्पताल में हंगामा

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के माडल अस्पताल में इलाज के दौरान पर्ची बदलने को लेकर विवाद हो गया। स्वजनों का आरोप है कि पुलिस ने घायल आरोपित सौरभ कुमार को पीटा और अस्पताल कर्मियों ने पर्ची बदलने का दबाव बनाया। पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में सौरभ को गिरफ्तार किया था जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई की थी। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    सदर अस्पताल में इलाज को लेकर हंगामा। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Model Hospital : माडल अस्पताल में दोपहर की पाली में इलाज के दौरान पर्ची बदलने को लेकर मरीज के स्वजन ने हंगामा किया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। चिकित्सक व सुरक्षाकर्मियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल आरोपित सौरभ कुमार को लेकर मिठनपुरा थाने की पुलिस अस्पताल लेकर आई थी। चिकित्सक ने उसका इलाज किया। इलाज से पहले पर्ची बनाई गई। इमरजेंसी में तैनात कर्मियों ने चिकित्सक के पास भेजने से पहले उसकी पर्ची को रजिस्टर में चढ़ाया।

    मरीज ने पर्ची पर लिखा कि पुलिस द्वारा मारा गया है, जिसका चिन्ह भी है, और लड़की के मामा ने भी मारा है। इसके बाद चिकित्सक ने उसका इलाज किया और दवा लिखी। इसी बीच घायल को लेकर आए पुलिसकर्मी कहने लगे कि हमने नहीं मारा।

    इस पर इलाज में सहयोग कर रहे इमरजेंसी में तैनात कर्मी ने कहा कि चलो, पर्ची पर लिख दो कि पुलिस ने नहीं मारा। जब स्वजन पर्ची नहीं बदलने पर अड़े तो कर्मी ने कहा कि तो ले लो पर्ची, तुमको कौन दिला देता है। फिर उसने डाटा आपरेटर को इशारा किया कि इस पर्ची को बदलकर नया दे दो।

    आपरेटर नया पर्ची लेकर आ गया। इस पर स्वजन हंगामा करने लगे। इमरजेंसी में तैनात कर्मी पुलिस और सुरक्षाकर्मी को बुलाने लगा। एक इमरजेंसी का कर्मी कहा कि इन सब को बाहर निकालो। पहले पर्ची पर लिखो। हंगामा को देखते हुए चिकित्सक आए और सुरक्षाकर्मी मामले को शांत कराया।

    वहां तैनात निजी एजेंसी के सुरक्षा इंचार्ज पीएन सिंह ने हस्तक्षेप कर माहौल को शांत किया। अंततः वह पुरानी पर्ची, जिस पर चिकित्सक ने दवा व इलाज की सलाह दी थी, स्वजन को दे दी गई। इसके बाद पुलिसकर्मी और घायल सभी वहां से निकल गए। इलाज कराने आए स्वजन अमित कुमार ने कहा कि पिटाई के मामले में पुलिस ने केस नहीं लिया है। वे कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराएंगे।

    छेड़खानी के आरोप में सौरव कुमार को पकड़ा गया है। मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि छेड़खानी के आरोप में पकड़े जाने के बाद उक्त युवक की स्थनीय लोगों ने पिटाई की थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

    जन्मेजय राय, मिठनपुरा थानाध्यक्ष