Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में थोक कपड़े की दुकान में 25 घंटे बाद भी सुलगती रही आग

    By Gopal Tiwari Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 11:03 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सूतापट्टी में एक थोक कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग 25 घंटे बाद भी नहीं बुझ पाई। तीन मंजिला इमारत में लगी आग को बुझाने के लिए 55 अग्निशमन कर्मी लगातार प्रयास करते रहे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, जिससे भारी नुकसान हुआ है। आसपास के कारोबारी दहशत में रहे और आग से बचने के लिए अपनी छतों पर पानी डालते रहे। दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

    Hero Image

    सूतापट्टी में शनिवार की रात लगी आग को रविवार को पूरी तरफ बुझाने की कोशिश करते दमकलकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर । सूतापट्टी स्थित ढंढारिया ट्रेडिंग कंपनी की थोक कपड़े की दुकान व गोदाम में शनिवार रात लगी आग 25 घंटे बाद भी सुलगती रही। रविवार देर रात तक इस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तल्ले की बिल्डिंग में धधकती आग से हीट हो चुके भवन में दमकल की गाड़ी से लगातार पानी का बौछार करती रहीं, लेकिन आग सुलगती रही। 55 अग्निशमनकर्मी आग बुझाने के कार्य में रात से सुबह तक लगे रहे। जिला अग्निशमन पदाधिकारी व सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने भी सहयोग किया।

    सहायक अग्निशमन पदाधिकारी आरएन पांडेय ने बताया भीषण आग से भवन हीट होने और कपड़े की गाठ की आग पूरी तरह नहीं बुझ पाने से बीच-बीच में धुआं निकल रहा था। कपड़े के साथ पूरा भवन जल गया। दुकान स्वामी नितिन ढंढारिया ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई।

    बड़ी क्षति की बात कही। मौके पर मौजूद चैंबर आफ कामर्स के पूर्व महामंत्री सज्जन शर्मा ने बताया सोमवार को सूतापट्टी सहित सभी कारोबारियों की बैठक बुलाई गई है। उसमें सभी को फायर हाइडेंट लगाने के लिए कहा जाएगा। समय अवधि में लगा या नहीं, चैंबर के सदस्य इसकी जांच करेंगे।

    पूरी रात दहशत में रहे सूतापट्टी के कारोबारी

    नितिन ढंढारिया ट्रेडिंग कंपनी की थोक वस्त्र दुकान व गोदाम से निकल रही आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वहां आसपास, सामने की दुकानों के साथ ऐसा लग रहा था कि पूरा मार्केट आग के आगोश में चला जाएगा।

    लग रहा था कि कहीं दूसरी दुकान, मकान को भी आग की लपेटें चपेट में न ले लें। इससे वहां के सभी कारोबारी पूरी रात, अगले दिन यानी रविवार को शाम तक दहशत में रहे। आग से बचने के लिए अन्य दुकानदार छतों पर पानी डालते रहे।


    समस्तीपुर, हाजीपुर, मोतीपुर से मंगवाई गईं 12 दमकल गाड़ियां 

    सूतापट्टी में कपड़े की दुकान में लगी आग इतनी भयावह थी कि दमकल की 12 गाड़ियां मंगवाई गईं। सहायक अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया 12 में आठ बड़ी व चार छोटी गाड़ियां थीं। इनमें समस्तीपुर, हाजीपुर व मोतीपुर से बड़ी गाड़ियां मंगवाई गईं।

    कहा कि सूतापट्टी में इतने बड़े-बड़े कारोबारी हैं, लेकिन अधिकतर के पास फायर हाइडेंट नहीं है। कई बार बैठक कर उन लोगों को बोला भी गया, फिर नहीं लगा रहे। इसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाएगी। पांच गाड़ियां अचल टावर के बगल में स्थित मारुति साड़ी वाले से ली गईं। इससे समय की बचत हुई।