Sawan 2025 : ख्यात कृष्णा बम ने 42 साल बाद डाक कांवर यात्रा को दिया विराम
Sawan 2025 कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम 42 वर्षों से शिव साधना के लिए समर्पित हैं। इस वर्ष सावन में डाक कांवर यात्रा से विराम लेंगी। सुल्तानगंज से देवघर तक 125 किलोमीटर की पदयात्रा करने वाली माता बम बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से इस बार बाबा बैद्यनाथ को जल नहीं चढ़ा पाएंगी। 1982 से शुरू हुई उनकी यह यात्रा 42 वर्षों तक जारी रही।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : Sawan 2025: शिव साधना में 42 वर्षों से समर्पित कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम ने इस वर्ष सावन में डाक कांवर यात्रा से विराम लेने का निर्णय लिया है। सुल्तानगंज से देवघर तक 125 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर हर सोमवार को बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने वाली माता बम इस बार नहीं दिखाई देंगी।
चकबासू की कृष्णा बम ने 1982 में पति नंद किशोर पांडेय की बीमारी के दौरान बाबा से मन्नत मांगी थी। इलाज सफल होने के बाद उन्होंने बाबा बैद्यनाथ को समर्पित होकर हर सावन में सोमवार को कांवर यात्रा शुरू की, जो 42 वर्षों तक बिना रुके जारी रही।
कांवरिया पथ पर जिलेबिया मोड़ समेत कई स्थानों पर लोग लालटेन व टार्च लेकर माता बम के दर्शन को उत्सुक रहते थे। कई बार सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी भीड़ उनके चरण छूने को आतुर रहती थी। उनका मार्ग आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र बन जाता था।
72 वर्षीय कृष्णा माता ने बताया कि बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से अब डाक कांवर यात्रा संभव नहीं है। इस वर्ष वह ओंकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर पैदल उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अभिषेक करेंगी। इस यात्रा की दूरी करीब 130 किलोमीटर होगी। हर यात्रा में पति नंद किशोर पांडेय, पुत्र मुकेश कुमार, पुत्री सविता कुमारी, जूही प्रभा व बहू विंध्यवासिनी साथ रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।