Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ₹25,000 हासिल करने के लिए इंटर पास छात्राओं को विभाग ने दिया एक और मौका, आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 06:51 PM (IST)

    Mukhaymantri Valika Protsahan Yojna वर्ष 2022 के बाद से बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट पास) प्रोत्साहन योजना के तहत छात्राओं को 25000 रुपये प्रदान कर रही है। मेधासाफ्ट पोर्टल पर लाभुकों की सूची अपलोड करने के बाद भी बहुत सी छात्राओं ने इसका रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। उनके लिए अंतिम तिथि विस्तारित कर दी गई है।

    Hero Image
    यह तस्वीर इंटरनेट मीडिया से ली गई है।

    डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत संचालित मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना में छात्राओं को ₹25,000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना की समीक्षा के दौरान यह पाया गया की बहुत सारे पात्र छात्राओं ने अभी तक मेधासॉफ्ट पोर्टल पर लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। ऐसे में 25,000 रुपये हासिल करने का मौका उनके हाथ से फिसल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको देखते हुए प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक तथा शिक्षा विभाग में डीबीटी के नोडल पदाधिकारी ने आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का फैसला किया है।

    विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त विभिन्न परीक्षा बोर्डों से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाली सभी कोटी की अविवाहित छात्राओं की सूची पहले ही एनआइसी द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी गई थी।

    जिसमें इस योजना का लाभ पाने वाली छात्राओं का पूरा विवरण दिया गया है। समीक्षा के दौरान यह देखा गया कि पात्र होने के बाद भी कई छात्राओं ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। इसको देखते हुए ही लाभुकों को रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका 30 सितंबर 2025 तक दिया गया है।

    कहा गया है कि एनआइसी द्वारा विकसित ई कल्याण पोर्टल www.medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। इसमें दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्रा को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

    इसका इस्तेमाल करते हुए छात्रा पोर्टल पर फिर से लॉगिन करते हुए फॉर्म भर सकती हैं। इसके साथ-साथ यह ध्यान भी रखना है कि बैंक खाता पात्र छात्रा के नाम से ही खुला होना चाहिए।

    यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक या मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में होना चाहिए। यदि लाभुक दिनांक 30 सितंबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराती हैं तो यह समझा जाएगा कि वह योजना का लाभ लेने की इच्छुक नहीं हैं। इसके पश्चात किए जाने वाले हर दावे को खारिज कर दिया जाएगा।

    बात यहीं खत्म नहीं हो रही है। इसी तरह से मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना के लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है।

    इसमें कहा गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2022, 2023 व 2024 में प्रथम श्रेणी से पास तथा एससी-एसटी के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है।

    इसके लिए लाभ हासिल करने के लिए भी वही सारी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी जो उपरोक्त इंटरमीडिएट श्रेणी की छात्राओं के लिए वर्णित की गई है।