Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanya Utthan Yojana में नाम जोड़ने के लिए कालेज का कर्मचारी मांग रहा तीन से चार हजार रुपये, छात्राओं ने की शिकायत

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:51 PM (IST)

    कन्या उत्थायन योजना का लाभ दिलाने और पोर्टल पर नाम जोड़ने को लेकर एक बार फिर खेल शुरू हो गया है। बगहा बेतिया सीतामढ़ी आदि जगहों से विश्वविद्यालय पहुंची छात्राओं ने शिकायत है कि उनसे तीन से चार हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। वहीं उन्होंने अभी पोर्टल नहीं खुलने पर निराशा प्रकट की। वहीं अधिकारी का कहना है कि सरकार की ओर से ही पोर्टल नहीं खोला गया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Kanya Utthan Yojana: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को कन्या उत्थायन योजना का लाभ दिलाने और पोर्टल पर नाम जोड़वाने के नाम पर बिचौलिए सक्रिय हैं। वे छात्राओं से तीन से चार हजार रुपये की वसूली कर रहे हैं। करीब आधा दर्जन से अधिक छात्राओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की है। वे यहां कन्या उत्थान योजना की आगे की जानकारी लेने पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्राओं ने रुपये देने से किया इन्कार

    बेतिया, बगहां, सीतामढ़ी समेत अन्य स्थानों से पहुंची छात्राओं ने बताया कि कालेज में एक कर्मचारी ने उनसे कन्या उत्थान पोर्टल पर नाम जोड़ने और रिजल्ट अपलोड कराने के एवज में तीन से चार हजार मांगे। छात्राओं ने देने से इंकार किया। इसके बाद वे जानकारी लेने विश्वविद्यालय पहुंची हैं।

    सरकार के स्तर से अभी पोर्टल नहीं खुला

    दूसरी ओर अब तक कन्या उत्थान पोर्टल नहीं खुला है। इस कारण हर रोज करीब दर्जनों छात्राएं जानकारी लेने पहुंच रही हैं और निराश होकर लौट रही हैं। डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार के स्तर से अभी पोर्टल नहीं खुला है। छात्राओं को बिचौलिए के चक्कर में पड़ने की जरूरत नहीं है।

    कार्यालय का इंटरनेट तीन महीने से नहीं कर रहा कार्य

    डीएसडब्ल्यू कार्यालय का इंटरनेट तीन महीने से ठप है। इस कारण कन्या उत्थान संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है। कर्मियों ने बताया कि इंटरनेट के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी प्राप्त करने पहुंच रही छात्राओं को कर्मी ऐसे ही लौटा रहे हैं।बताया जा रहा है कि तीन महीने से इंटरनेट कनेक्शन का रिचार्ज नहीं हो रहा है। इससे पहले कई बार कर्मी अपने पैसे से रिचार्ज करा चुके हैं लेकिन राशि का भुगतान कराने में काफी परेशानी हो जाती है।