पश्चिम चंपारण में चौथे दिन मिला किशोर का शव, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर नदी में उपला रहा था शव
मंझरिया पेट्रोल पंप के पास नदी में शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव को नदी से बाहर निकाला गया जिसे बिनवलिया गांव के किशोर ग्यासुद्दीन अंसारी के रूप में स्वजनों और ग्रामीणों ने पहचान की।

पश्चिम चंपारण, जासं। जिला के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनवलिया गांव के ईदगाह के समीप बलोर नदी में डूबे किशोर का शव चौथे दिन घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर नदी में उपलाते हुए बरामद किया गया है। मंझरिया पेट्रोल पंप के पास नदी में शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस भी पहुंच गई। शव को नदी से बाहर निकाला गया, जिसे बिनवलिया गांव के किशोर ग्यासुद्दीन अंसारी के रूप में स्वजनों और ग्रामीणों ने पहचान की। बता दें कि बिनवलिया गांव निवासी अमरुल्लाह अंसारी का इकलौता पुत्र ग्यासुद्दीन बुधवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ गांव के समीप बलोर नदी में नहाने गया था। नदी विकराल रूप में प्रवाहित हो रही थी। इस दौरान वह संतुलन खो बैठा और डूब गया। जबकि उसके दोनों साथी जैसे तैसे अपनी जान बचाकर बाहर निकले और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने खुद तलाश शुरू की। पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची और नदी में डूबे किशोर की तलाश की गई। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का शव नहीं मिला। चार दिन बाद शनिवार को मंझरिया पेट्रोल पंप के सामने नदी किनारे उस किशोर का शव मिला है। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। उन्होंने अंत्यपरीक्षण कराने से मना कर दिया है। इसके बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।