Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की स्टेशन तक ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा, नई लाइन पर दौड़ीं ट्रेनें

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 23 Apr 2018 10:57 AM (IST)

    रेलवे इंजीनिय¨रग विभाग ने रविवार को तुर्की स्टेशन पर ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा कर लिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तुर्की स्टेशन तक ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा, नई लाइन पर दौड़ीं ट्रेनें

    मुजफ्फरपुर। रेलवे इंजीनिय¨रग विभाग ने रविवार को तुर्की स्टेशन पर ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा कर लिया। कल से ही इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी जेकेएल दास और सिग्नल के मुख्य अभियंता (निर्माण) श्रीरेंद्र सिंह ने तुर्की स्टेशन पर नए लिंक पैनल केबिन का शुभारंभ किया। कल सबसे पहले जयनगर से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को सबसे पहले इससे गुजारा गया। इसके बाद दोपहर 12.12 बजे डाउन लाइन पर पहली 19602 कविगुरु एक्सप्रेस को चलाई गई। ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने के बाद रामदयालुनगर, तुर्की व कुढ़नी स्टेशन तक नई डबल लाइन पर ट्रेनें 70 किमी की रफ्तार से दौड़ीं। इससे स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मचारी उत्साहित दिखे। रेलवे अधिकारी ने कहा कि स्टेशन मास्टरों को चाबी घुमाकर सिग्नल व लाइन तैयार करने के झंझट से मुक्ति मिल गई। नए लिंक पैनल केबिन तैयार होने से परिचालन में कोई दिक्कत नहीं होगी। बेहतर परिचालन होगा। मौके पर यातायात निरीक्षक आमोद कुमार व स्टेशन अधीक्षक मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज कुढ़नी स्टेशन पर होगा नन इंटरलॉकिंग कार्य : इंजीनिय¨रग विभाग का प्लान फेल हो गया। इससे एक दिन बाद सोमवार को कुढ़नी स्टेशन पर ननइंटरलॉकिंग कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार देर शाम तक कार्य पूरा नहीं हो सका। रेलवे ने 22 अप्रैल तक ननइंटरलॉकिंग कार्य करने का आदेश दिया था, लेकिन इंजीनिय¨रग विभाग के अधिकारी आदेश को पूरा करने में सुस्त रहे। रेलवे अधिकारी ने कहा कि ट्रैक ओके नहीं मिलने से कुढ़नी स्टेशन पर ननइंटरलॉकिंग कार्य नहीं हो सका। अधिकारी व कर्मचारी कार्य पूरा करने में जुटे हैं।

    आज से निर्धारित मार्ग से चलेगी पाटलिपुत्र व सीवान पैसेंजर : हाजीपुर रेलमार्ग पर ननइंटरलॉकिंग को लेकर 18 से 22 अप्रैल तक रद रहने वाली इंटरसिटी व सीवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन सोमवार से अपने निर्धारित रूट से चलेगी। इसी के साथ एक सप्ताह से लोकल यात्रियों की जारी परेशानी खत्म हो जाएगी। इंटरसिटी व सवारी ट्रेन का ठहराव रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, भगवानपुर, गोरौल व हाल्ट पर होगा। इसके साथ शाहपुर पटोरी होकर चलने वाली सवारी ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्रेनों का आंशिक समापन खत्म कर दिया गया है।

    रद ट्रेनें चलेंगी आज से

    -55229 व 55230 बरौनी पाटलिपुत्र इंटरसिटी।

    -55215 व 55218 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर इंटरसिटी।

    -55215 व 55216 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर।

    -55227 व 55228 मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली सवारी ट्रेन।

    -63280 व 63285 पटना-बरौनी सवारी ट्रेन।

    आज से निर्धारित स्टेशन से चलेगी ट्रेनें

    -15202 इंटरसिटी रक्सौल से निर्धारित मार्ग से पाटलिपुत्र जाएगी।

    -निर्धारित मार्ग से 15201 इंटरसिटी पाटलिपुत्र से रक्सौल आयेगी

    -निर्धारित मार्ग से 11124 ग्वालियर मेल बरौनी तक जाएगी।

    -निर्धारित मार्ग से 11123 ग्वालियर मेल बरौनी से खुलेगी।

    -सिवान से समस्तीपुर जानेवाली 55021 सवारी ट्रेन समस्तीपुर जाएगी।