Muzaffarpur News: चौकी के जूलुस निकालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, इलाके में तनाव
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में चौकी जुलूस के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई जिसमें लगभग छह लोग घायल हो गए। घायलों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी ग्रामीण एसपी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस कैंप कर रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : बरियारपुर थाना क्षेत्र की खालिकनगर गौडीहार पंचायत में चौकी के जुलूस निकालने के दौरान दो पक्षों मे मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं । घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में कराया गया है।
घटना की सूचना पर एसएसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी पूर्वी, एसडीओ समेत सकरा एवं बरियारपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कैम्प कर रही है। एसएसपी गौडीहार के मुखिया संजय कुमार को घटनास्थल से थाना पूछताछ के लिए ले गए हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पुलिस कैंप कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।