Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महात्मा गांधी की प्रतिमा पर BJP के झंडे-टोपी से बवाल, तेजप्रताप ने दूध से धोकर किया 'शुद्ध'

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 08:02 AM (IST)

    मीनापुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा लगाने से विवाद हो गया। तेजप्रताप यादव ने प्रतिमा को दूध से धोकर अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है और महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तेजप्रताप ने भाजपा और आरएसएस पर गांधीजी का अपमान करने का आरोप लगाया और दोषियों पर मुकदमा चलाने की मांग की।

    Hero Image
    तेजप्रताप ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा को दूध से नहलाया

    संवाद सहयोगी, मीनापुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भाजपा का झंडा और टोपी लगाने के मामले ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेजप्रताप यादव मंगलवार की शाम मीनापुर के रामकृष्ण उच्च विद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने प्रतिमा को दूध से धोकर जल से अभिषेक किया और फिर माल्यार्पण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि मीनापुर शहीदों की धरती है और यहां महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस प्रकार के कृत्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि राष्ट्रपिता की प्रतिमा का अपमान करने वालों के विरुद्ध मुकदमा चलाया जाना चाहिए। तेजप्रताप के वहां पहुंचने की खबर सुनकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

    महात्मा गांधी को दूध से धोने के बारे में बताते हुए तेजप्रताप ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विगत कुछ दिन पहले रामकृष्ण उच्च विद्यालय, मुजफ्फरपुर के गेट पर लगी गांधी प्रतिमा पर भाजपा और आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा का झंडा, पट्टा और टोपी पहनाने की घटना अत्यंत ही दुखद है।

    भाजपा आरएसएस वाले देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का आज़ादी पूर्व से ही उनका अपमान किया और आरएसएस के गोडसे ने उन्हें गोली मारकर उनकी जान तक लेने का काम किया था।

    यह देश वीरों और शूरवीरों का देश है। लेकिन ये भाजपा वाले कायर के साथ साथ देशद्रोही भी हैं। इतिहास इन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

    आज हमने मुजफ्फरपुर भ्रमण के दौरान मीनापुर विधानसभा में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी उसी स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।