Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मॉब लिचिंग की घटनाओं पर नियंत्रण को रेल पुलिस को मिलेगा टीअर गैस

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 07 Sep 2018 05:12 PM (IST)

    मॉब ¨ल¨चग से संबंधित घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर रेल महकमा भी चौकस हो गया है।

    मॉब लिचिंग की घटनाओं पर नियंत्रण को रेल पुलिस को मिलेगा टीअर गैस

    मुजफ्फरपुर। मॉब ¨ल¨चग से संबंधित घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर रेल महकमा भी चौकस हो गया है। मुजफ्फरपुर रेल कार्यालय अंतर्गत सभी रेल थानों को अलर्ट किया गया है। साथ ही अविलंब टीम गठित करते हुए आवश्यक संसाधानों के साथ-साथ टीअर गैस की आपूर्ति करने संबंधी निर्देश दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम हेतु पारित आदेश एवं दिशा निर्देश के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। रेल पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेल डीएसपी व इंस्पेक्टर को आवश्यक जानकारी दी है। साथ ही सभी थानाध्यक्ष को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। मॉब ¨ल¨चग (भीड़ द्वारा मार डालना) को रोकने के लिए ये रेल थाना में थानाध्यक्ष जिम्मेवारी बनाए गए हैं। बीते दिनों कई राज्यों में अनियंत्रित भीड़ द्वारा किसी धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों को गलत तरीके से प्रचारित एवं अफवाह फैला कर किसी संप्रदाय व व्यक्ति विशेष को लक्षित कर हत्या करने की घटनाएं बराबर प्रकाश में आती रहती है। मॉब लि¨चग की रोकथाम को होगा टास्क टीम का गठन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉब लि¨चग की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रत्येक थाना व पीपी स्तर पर एक टास्क टीम गठित किया जाएगा। जिस टीम का प्रभारी उक्त थाना व पीपी के अध्यक्ष होंगे। टीम में 4 अन्य पुलिस कर्मी यथा दो महिला सिपाही व दो पुरुष सिपाही की प्रतिनियुक्ति थाना स्तर से की जानी है। टीम के सभी सदस्यों के नाम से बड़ी प्रोजेक्टर, हेलमेट, ड्रैगन लाईट, लाठी आदि उपयोगी सामान आवंटित होगी। टीम में एक कर्मी के नाम से थाना में उपलब्ध कैमरा मिलेगा जो मॉब ¨ल¨चग की घटना के समय भीड़ का विडियोग्राफी करेगा। साथ ही प्रत्येक थाना में टीअर गैस आपूर्ति करने हेतु पुलिस मुख्यालय से आपूर्ति करने के लिए पत्राचार किया गया है। उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक थाना में गठित टीम को उपलब्ध कराया जाएगा।