किचन का खर्च जेब पर नहीं बढ़ाएगा बोझ, ₹1 प्रति लीटर सस्ता मिलेगा दूध...लाभ लेने के लिए करना होगा यह काम
लोगों को महंगाई से राहत देने की दिशा में सरकार ने 15 अगस्त से ही काम शुरू कर दिया था लेकिन मुख्य राहत जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद मिला है। जिसे अब जल्द ही लागू करने की तैयारी हो रही है। इस बीच रसोई खर्च में कमी वाली एक और सूचना है। सुधा दूध एक विशेष पैक में सामान्य से एक रुपये लीटर सस्ता मिलेगा।

डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Bihar News: लोगों को राहत देन की दिशा में केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। खासकर महंगाई से राहत देने के लिए। जीएसटी के स्लैब में बदलाव को इसी प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच एक और राहत की खबर आई है। सुधा डेयरी ने अपने एक खास पैक में दूध की कीमत सामान्य से एक रुपये प्रति लीटर कम करने की घोषणा की है।
छह लीटर का विशेष पैक
सुधा डेयर की मुजफ्फरपुर शाखा ने उपभोक्ताओं और रिटेलरों के लिए छह लीटर के पैक की बिक्री शुरू की है। इसे सुधा शक्ति (स्टैण्डर्ड मिल्क) नाम दिया गया है। इसकी शुरुआत अध्यक्ष सुशीला देवी व प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा ने की।
दूध की बढ़ रही मांग
इस अवसर पर उन्होंने बताया गया कि यह नया पैक मुख्य रूप से त्योहार, शादी-विवाह, पार्टी, चाय विक्रेताओं और थोड़े बड़े परिवार की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह एक लीटर पैक की तुलना में एक रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
केवल 56 रुपये देने होंगे
यानी छह लीटर के इस पैक के लिए केवल 336 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह से देखा जाए तो प्रति लीटर के हिसाब से केवल 56 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि सुधा शक्ति के एक लीटर वाले पैक के लिए 57 रुपये का भुगतान करना होता है।
शनिवार से बाजार में
डेयरी प्रबंधन के अनुसार यह पैक शनिवार से बाजार में उपलब्ध हो गया है। आगामी दुर्गा पूजा के लिए कलश स्थापित होने के दिन से शुद्ध घी के लड्डू का 200 ग्राम का पैक और 400 ग्राम पैक भी बाजार में उपलब्ध हो जाएगा।
जेब पर बोझ कम होगा
दूध की कीमत में इस तरह की कमी राहत की बात है। इससे रसोई का खर्च कम होगा और जेब पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा। वैसे भी जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद देश के अन्य हिस्सों में प्रमुख डेयरी कंपनियों ने अपने उत्पाद की कीमत में कमी की है।
मई में बढ़ी थी कीमत
इसके बाद अपेक्षा की जाती है कि लोगों के जीवन में थोड़ा ही सही, बदलाव होगा। सुधा डेयरी ने अपने उत्पादों खासकर दूध की कीमत में विगत 22 मई को बदलाव किया था।
इसके बाद सुधा फुल क्रीम दूध यानी "गोल्ड" की कीमत ₹65 रुपये प्रति लीटर, सुधा शक्ति की कीमत ₹57 रुपये लीटर और गाय के दूध की कीमत ₹54 रुपये प्रति लीटर हो गई थी।
उत्पादन और प्रसंस्करण के लिए काम
सुधा डेयरी बिहार राज्य दुग्ध सहकारी संघ लिमिटेड (COMFED) द्वारा संचालित एक प्रमुख डेयरी ब्रांड है। यह बिहार और झारखंड में प्रसिद्ध है। इसकी स्थापना 1983 में हुई थी। इसका उद्देश्य राज्य में दुग्ध उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।