Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    B. R. Ambedkar Bihar University: स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए आज से मिलेगा एडमिट कार्ड

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Nov 2020 08:35 AM (IST)

    B. R. Ambedkar Bihar University बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए शुक्रवार को दोपहर से एडमिट कार्ड मिलने लगेगा । छात्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    बी आर ए बिहार विश्वविद्यालय की तस्वीर (जागरण आर्काइव)

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के लिए शुक्रवार को दोपहर से एडमिट कार्ड मिलने लगेगा। छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेज से संपर्क कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि एडमिट कार्ड तैयार हो गया है। शुक्रवार की सुबह से इसे कॉलेजों को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि कुछ कॉलेजों की ओर से अबतक विद्यार्थियों का सत्यापित परीक्षा फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह गंभीर मामला है। 27 नवंबर तक यदि एडमिट कार्ड सेक्शन में इस फॉर्म को नहीं जमा कराया जाता है और इसके बाद कोई छात्र परीक्षा से वंचित होंगे तो कॉलेज प्रशासन इसके लिए जिम्मेवार होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेज के प्राचार्य से इस संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। तीन बार रिमाइंडर देने के बाद भी कॉलेज इसे नहीं भेज रहे हैं। इन कॉलेजों की ओर से प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी नहीं भेजा गया है। जबकि, कॉलेजों को इसबार प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किए बिना ही आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रायोगिक का अंक भेजने को कहा गया था। इसमें विद्यार्थी के पिछले दो वर्षों के प्रायोगिक विषयों में अंक और कक्षा में परफॉर्मेंस को आधार बनाया जा सकता है।

    65 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

    स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और मोतिहारी के 65 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो दिसंबर से 10 दिसंबर तक दो पालियों में संचालित की जाएगी।

    सुरक्षा के भी होंगे इंतजाम

    कोरोना काल के बाद विवि की ओर से पहली बड़ी परीक्षा संचालित हो रही है जिसमें 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। ऐसे में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करने के साथ ही केंद्रों के बाहर और परीक्षा भवन में भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की जा रही है। वीक्षक और परीक्षार्थी दोनों मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे।