Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MIT के एंटी रैगिंग कोऑर्डिनेटर पर हमले में 6 छात्रों की हुई पहचान, जांच के लिए कॉलेज पहुंची पुलिस

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:31 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एंटी रैगिंग कोऑर्डिनेटर पर हमले के मामले में 2023 बैच के छह छात्रों की पहचान हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कैंपस में रैगिंग की बढ़ती घटनाओं से कॉलेज प्रशासन चिंतित है। प्राचार्य ने छात्रों को अनुशासनहीनता के प्रति आगाह किया है।

    Hero Image
    एमआइटी में एंटी रैगिंग कोर्डिनेटर पर हमले में छह छात्रों की हुई पहचान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में एंटी रैगिंग कोऑर्डिनेटर पर हुए हमले में 2023 बैच के छह छात्रों की पहचान हुई है। इसमें तीन छात्र सिविल इंजीनियरिंग के और तीन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के हैं। इसके साथ ही आरोपित छात्रों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहचान के लिए सभी शिक्षकों से सहायता ली जा रही है। दूसरी ओर घटना के बाद कॉलेज स्तर से थाने को आवेदन दिए जाने के बाद शुक्रवार को जांच के लिए पुलिस की टीम पहुंची।

    बताया गया है कि पुलिस ने कुछ छात्रों से सख्ती से पूछताछ की है। MIT के प्राचार्य डॉ. एमके झा ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस पहुंची थी। उन्होंने कॉलेज प्रशासन से घटना को लेकर पूछताछ की है।

    वहीं ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजयालक्ष्मी ने बताया कि छह लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है। घटना की जांच - पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।

    अनियंत्रित हो रहा कैंपस, बढ़ी प्रशासनिक चुनौती

    हाल के कुछ दिनों से लगातार एमआइटी में रैगिंग की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। इस कारण कैंपस अनियंत्रित होने लगा है। कैंपस में विधि-व्यवस्था बहाल करना कॉलेज प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गई है।

    रैगिंग और अनुशासनहीनता मामले की एक जांच पूरी होती नहीं है कि दूसरा सामने आ जाता है। शिक्षकों का कहना है कि जूनियर छात्रों के साथ मैदान में बैठाकर हुई रैगिंग की घटना के अगले दिन जांच के बाद कार्रवाई हुई।

    दूसरी ओर शिक्षक पर हुए हमले में अब तक कॉलेज की ओर से कोई आंतरिक जांच नहीं की गई है। इससे शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है। शिक्षकों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले में तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। इस पर प्राचार्य ने कहा कि घटना की जांच विभिन्न समिति के स्तर से कराई जा रही है।

    2024 बैच के बाद 2023 बैच का नाम आ रहा सामने

    जूनियर छात्रों के साथ हुई रैगिंग की घटना में 2024 बैच के छात्रों के नाम सामने आ चुका है। इसके बाद शिक्षक पर हुए हमेले में 2023 बैच के विद्यार्थियों का नाम सामने आया है।

    बताया जा रहा है कि पहले 2024 बैच फिर 2023 बैच के छात्रों पर कार्रवाई से पहले कॉलेज प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

    शुक्रवार को प्राचार्य समेत अन्य शिक्षकों ने एवीएच हाल में छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग की। उन्होंने कैंपस में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और रैगिंग जैसे गतिविधियों में संल्पित होने पर कार्रवाई के प्रावधानों से अवगत कराया।