Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Health Department: शिक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग में सख्ती, फेस बायोमेट्रिक के माध्यम लगेगी हाजिरी

    Updated: Mon, 08 Jul 2024 11:01 AM (IST)

    Bihar Health Department सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मी जो पहले बायोमेट्रिक काम नहीं करने का बहाना बनाकर या किसी अन्य माध्यम से अस्पताल की ड्यूटी से गायब हो जाते थे अब ऐसे कर्मी किसी भी तरह से अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लगा दिया है।

    Hero Image
    अस्पतालों में अब फेस बायोमेट्रिक के माध्यम हाजिरी लगेगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्वास्थ्य विभाग में समय पर नहीं आने वालों पर अब सख्ती होगी। इसके लिए सोमवार से स रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम से हाजिरी बनाने का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में काम करनेवाले चिकित्सक समेत सभी कर्मियों की उपस्थिति की सख्ती से मॉनिटरिंग की तैयारी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सदर से लेकर रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक के सभी कर्मियों की हाजिरी बायोमेट्रिक के अलावा अब फेस के माध्यम से दर्ज की जाएगी। कर्मचारी जैसे ही अस्पताल में आएंगे, वह फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (एफआरएएस) के सामने खड़े होंगे।

    अभी शिक्षा विभाग में चल रहा यह सिस्टम

    इसके साथ ही उनके चेहरे का स्कैन समय के साथ रिकॉर्ड हो जाएगा। इसके आधार पर ही उनकी उपस्थिति और अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी। अभी यह सिस्टम शिक्षा विभाग में चल रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने कहा कि सोमवार से ट्रायल होगा। जो कर्मचारी बच गए होंगे, उन्हें भी दो दिनों के अंदर सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

    बताया कि सिस्टम आधार के साथ लिंक बायोमीट्रिक उपस्थिति से अलग है। इसमें बिना चेहरा दिखाए उपस्थिति दर्ज ही नहीं होगी। इसके साथ ही कोई कर्मचारी दूसरे की हाजिरी भी नहीं बना सकते हैं। अभी तक यह मॉडल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

    अब नहीं चलेगा किसी तरह का बहाना

    विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य कर्मी जो पहले बायोमेट्रिक काम नहीं करने का बहाना बनाकर या किसी अन्य माध्यम से अस्पताल की ड्यूटी से गायब हो जाते थे, अब ऐसे कर्मी किसी भी तरह से अनुपस्थित नहीं रह सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में फेस रिकग्निशन अटेंडेंस सिस्टम लगा दिया है।

    अस्पताल में काम करनेवाले सभी कर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी और प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- Munger News: पुल के बाद अब स्कूल की छत भी गिरी, बाल-बल बचे विद्यार्थी; अलर्ट हुआ शिक्षा विभाग

    ये भी पढ़ें- Bihar B.Ed Result 2024: आज जारी होगा बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, 1,89,844 अभ्यर्थियों ने दिया था एग्जाम