सीतामढ़ी जिले में अजीबों गरीब मामला, पुलिसवालों को शराबी ने दांत काटा
Sitamarhi crime सीतामढ़ी जिले में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। रिटायर्ड दफादार के बेटों ने इतनी पी रखी थी शराब पकड़ने गए जमादार को दांत काटा वर्दी भी फाड़ी अब पुलिस ने शुरू की कार्रवाई ।

बथनाहा (सीतामढ़ी), जासं। बिहार के बथनाहा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शराब की बरामदगी व शराबियों की धर-पकड़ में पुलिस की दुस्वारियां भी कम नहीं है। सहियारा थाना क्षेत्र के बघमरी गांव में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे लोगों को पकड़ने गई पुलिस को ही भारी पड़ गया। सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) बीडी पासवान को शराबियों ने दांत काट लिया और वर्दी भी फाड़ डाली। जख्मी जमादा काे तत्काल मेजरगंज रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाना पड़ा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गांव में दो सहोदर भाई शराब पीकर उधम मचा रहे हैं। जमादार को दांत काटने व वर्दी फाड़ने की सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन दलबल लेकर पहुंच गए। दोनों भाईयों को गिरफ्तार किया। दोनों शराबी सेवानिवृत्त दफादार हरिनारायण सिंह के पुत्र हैं जिनके नाम पप्पू सिंह एवं राजू सिंह बताए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया दफादार के दोनों पुत्र आदतन शराबी हैं। पूर्व में भी शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं। रेफरल अस्पताल मेजरगंज में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। इतनी शराब पी रखी थी कि इसी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। थानाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने स्वयं के बयान पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरकारी कार्य में बाधा डालने व गिरफ्तार करने गई पुलिस से भिड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। होश में आने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।