Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat Expres: वंदे भारत और सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर फिर से पत्थरबाजी, AC कोच के टूटे शीशे

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 09:41 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं बढ़ रही हैं। वंदे भारत और सप्तक्रांति एक्सप्रेस के कोचों के शीशे तोड़े गए। रेल एसपी ने सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं और आरपीएफ कार्रवाई कर रही है। वंदे भारत पर पथराव करने वाले एक किशोर की पहचान हुई है। यात्री सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ट्रेनों के एसी कोच पर असामाजिक तत्व पत्थर चलाकर शीशे तोड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रूट पर ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं।

    24 घंटे में दो ट्रेनों पर अलग-अलग स्थानों पर पत्थर चलाकर दो कोच का शीशा तोड़ा गया। इसको लेकर रेल एसपी वीणा कुमारी ने रेल पुलिस को पूरी सतर्कता बरतने का आदेश दिया है। वहीं, आरपीएफ कमांडेंट ने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार सुबह महवल-मोतीपुर के बीच फिर पत्थर फेंका गया। इससे सी-6 के एक-दो नंबर बर्थ के सामने वाला शीशा टूट गया। संयोग अच्छा था उस बर्थ पर यात्री नहीं थे।

    बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस में कोच के शीशे की बनावट ट्रिपल लेयर है। इस पर पत्थर का कोई असर नहीं पड़ेगा। चालक ने इसकी सूचना सोनपुर, समस्तीपुर कंट्रोल को दी गई। मुजफ्फरपुर में ट्रेन पहुंचने पर कैरेज विभाग के रेलकर्मियों ने मरम्मत की। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के आदेश पर गाड़ी की जांच की गई।

    इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर मोतिहारी भरत प्रसाद ने महवल-मोतीपुर इलाके में खुफिया से जानकारी ली तो पता चला इसमें भी एक किशोर ने भी खेल-खेल में ट्रेन पर पत्थर से निशाना लगाया है। उसकी पहचान कर ली गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाहरी कैमरे का वीडियो फुटेज निकालने के लिए आरपीएफ के एक अफसर को गोरखपुर भेजा गया है। वहां से फुटेज आते ही उक्त किशोर पर कार्रवाई की जाएगी।

    एक पखवाड़ा पहले 30 जून को सुबह भी मोतीपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर दो किशोरों ने सी-5 कोच पर पत्थर मारकर शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने वीडियो फुटेज से दोनों किशोरों की पहचान कर भेजा है। दोनों को मुजफ्फरपुर के पर्यवेक्षण गृह में रखा गया है।

    हरिनगर में सप्तक्रांति एक्सप्रेस के ए-2 कोच का शीशा तोड़ा 

    मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर शनिवार रात पश्चिम चंपारण के हरिनगर के पास पत्थर मारकर ए-2 कोच के 31 नंबर बर्थ का शीशा तोड़ दिया गया।

    घटना की जानकारी सोनपुर, समस्तीपुर कंट्रोल को दी गई, लेकिन नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर को इसकी जानकारी नहीं मिली। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर कश्यप ने अनभिज्ञता जताई। इससे इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है, जबकि चार दिनों के भीतर सप्तक्रांति एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की दूसरी घटना है।

    यात्री सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया। इसको लेकर यात्री प्रशांत कुमार ने रेल मंत्री से लेकर पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। बताया कि हरिनगर स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन पर पत्थर चलाया है। उन्होंने इसकी गंभीरता से जांच कराने की मांग की है।

    ट्रेन आनंद विहार दिल्ली पहुंचने पर क्षतिग्रस्त शीशे को बदला गया। इस घटना के चार दिनों पहले भी सप्तक्रांति एक्सप्रेस में कानपुर के पास पत्थरबाजी कर बी-1 कोच की खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया था।

    comedy show banner
    comedy show banner