Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी शादी रचाने के ल‍िए दो बेट‍ियों को मारा डाला, फ‍िर पहली पत्‍नी पर क‍िया हमला, मोत‍िहारी का मामला

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Mon, 30 May 2022 04:10 PM (IST)

    East Champaran crime मोतिहारी में दामपत्‍य जीवन को तबाह करने के नशे में एक पिता और परिवार इतना पत्‍थर दिल हाेगया की दो मासूम बेटियों को खाने पीने का मोहताज बना कर जान ले लिया। पत्‍नी ने पैसे नहीं दिए तो उसे भी आग के हवाले करने की कोशिश किया।

    Hero Image
    पत्नी व बेटियों को प्रताडि़त करने के जुर्म में पुलिस ने पति को दबोचा।

    डुमरियाघाट (पूचं), जासं। पत्नी को प्रताडि़त करने एवं दोनों पुत्रियों को भूखा मारने और पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपित व्यक्ति रुस्तम अंसारी का पुत्र सोहराब अंसारी उर्फ सौरभ अंसारी है, जो तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया के शेखशरण टोला गांव का रहनेवाला है। मालूम हो की मामले को लेकर डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सरोत्तर पंचायत के धनगढ़हां गांव के रहने वाले हाफिदीन अंसारी की पुत्री शकीला खातून पीडि़ता ने विगत अप्रैल को थाना में आवेदन दिया। आवेदन में कहा था की मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार उसकी शादी आठ अप्रैल 2012 को सोहराब अंसारी व्यक्ति से हुई थी। शादी के बाद उसे दो पुत्रियां हुई। इसके बाद सभी आरोपित मिलकर उसे इतना प्रड़ताडि़त किया कि भूख से तड़प कर उसकी दोनों पुत्रियों की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों के मौत के बाद पत्‍नी को जलाने का प्रयास

    इसके बाद सभी ससुराली मिलकर मुझसे व्यवसाय के लिए तीन लाख रुपये मांगने लगे। नहीं देने पर मुझे प्रड़ताडि़त कर मुझे केरोसिन डालकर जलाने का प्रयास किया। इसी बीच मेरे सहमति के बिना ससुरालियों ने मेरे पति की शादी कोटवा थाना के ग्राम हसनपुर पोस्ट बड़हरवाकला गांव के मैनुदिन अंसारी की पुत्री रबीना खातून से करा दी। मामले में पीडि़ता ने सोहराब अंसारी उर्फ सौरभ अंसारी, रुस्तम अंसारी, मराछो खातून, परवेज अंसारी, लड्डन अंसारी, मंज्जाफ अंसारी, रौशनी खातून, हुस्ना खातून समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया की गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    चहारदीवारी तोडऩे से मना करने पर की फायर‍िंंग

    मोतिहारी। शहर के बलुआ टाल मोहल्ला में सोमवार को चहारदीवारी तोडऩे को लेकर हुए विवाद में फायङ्क्षरग किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में सावित्री देवी ने नगर थाना में आवेदन देकर कहा है कि वे सुबह टहल रही थी, तभी देखा कि राम तपस्या उर्फ साधु स‍िंंह व सुरेंद्र स‍िंंह सहित करीब 20 अज्ञात लोग हथौड़ा व घन लेकर चहारदीवारी तोड़ रहे थे। जब वे मना करने गईं तो सभी आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए धक्का देकर गिरा दिया। साथ ही हवा में फायर‍िंंग भी की। उन लोगों ने मिलकर आभूषण भी छीन लिए। बता दें कि उक्त जमीन पर पूर्व से विवाद चल रहा है। इसको लेकर नगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी।