एसएसबी 27वीं बटालियन को चाहिए भवन या जमीन
एसएसबी कैंप के भवन निर्माण के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिला प्रशासन को जमीन या भवन खोजने को कहा है।
मुजफ्फरपुर । एसएसबी कैंप के भवन निर्माण के लिए पुलिस मुख्यालय ने जिला प्रशासन को जमीन या भवन खोजने को कहा है। एसएसबी 27 वीं बटालियन के हेडक्वार्टर बनाए जाने के लिए भवन या सरकारी भूखंड की जरूरत है। इस संबंध में पटना पुलिस महानिरीक्षक(अभियान) ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिखा है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि एसएसबी के लिए कहीं स्थायी जमीन की खोज की जाय ताकि वहां भवन का निर्माण कराया जा सके। यदि सरकारी भूखंड उपलब्ध है तो उसकी विस्तृत जानकारी दी जाय।
मालूम हो कि जिला प्रशासन ने एसएसबी 27 वीं बटालियन को झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण केन्द्र में अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया था। कॉलेज प्रबंधन ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट ने उसे वहां से हटाने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने इसके बाद बियाडा स्थित आइडीपीएल भवन व जमीन को एसएसबी के लिए
चिन्हित किया।
बियाडा ने आईडीपीएल की लीज रद करते हुए जिला प्रशासन को एसएसबी के लिए जमीन किराए पर दे दी। इस बीच आईडीपीएल ने भी हाईकोर्ट में मामला दायर करते हुए लीज रद करने की प्रक्रिया का विरोध किया है। इन सबके बीच बियाडा द्वारा आवंटन प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन ने एसएसबी को आईडीपीएल में शिफ्ट करने का निर्देश जारी किया था।
------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।