छठ पूजा के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम की खास कार्ययोजना, इस बार मिलेगी विशेष सुविधा
Chhath Puja-2022 पांच नदी घाटों व दो दर्जन पोखर एवं तालाबों पर होगी छठ पूजा। पूजा पूर्व घाटों की तैयारी के लिए नगर निगम ने तैयार की कार्ययोजना घाटों पर साफ-सफाई से लेकर प्रकाश तक की रहेगी व्यवस्था सौंपी गई जवाबदेही।

मुजफ्फरपुर,जागरण संवाददाता। छठ पूजा पर सार्वजनिक घाटों की साफ-सफाई से लेकर प्रकाश तक की व्यवस्था नगर निगम करेगा। इसके लिए निगम ने कार्ययोजना तैयार कर कर्मियों की जवाबदेही तय कर दी है। निगम ने शहरी क्षेत्र में छठ पूजा के लिए पांच नदी घाटों एवं दो दर्जन पोखर-तालाबों को चिह्नित किया है। नदी घाटों पर साफ-सफाई कार्य के अलावा नगर निगम तोरण द्वार, बैरिकेडिंग, पंडाल, नियंत्रण कार्यालय, चेंजिंग रूम का निर्माण भी कराएगा। इसके अलावा घाटों पर लाइटिंग, ध्वनि विस्तार, यूरिनल, बैठने की व्यवस्था, गेट, वाच टावर लगाने का काम भी निगम करेगा।
सिकंदरपुर सीढ़ी घाट एवं अखाड़ाघाट की मरम्मत एवं रंग-रोगन का काम भी किया जाएगा। इतना ही नहीं छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए नदी किनारे खतरे का निशान लगाया जाएगा और गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी। घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ पहुंच पथों को भी सुगम बनाने का काम निगम द्वारा किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी ने कहा कि छठ पूर्व घाटों को तैयार कर लिया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर काम शुरू कर दिया गया है। फिलहाल घाटों की साफ-सफाई का काम चल रहा है। कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है।
इन सार्वजनिक घाटों पर होगी छठ पूजा
बूढ़ी गंडक नदी अवस्थित घाट
अखाड़ाघाट, आश्रम घाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, लकड़ीढाई घाट एवं चंदवारा घाट
पोखर व तालाब
तीन पोखरिया पोखर, साहू पोखर, रामदयालु पोखर, बेला पोखर, कन्हौली पोखर, मालीघाट, पड़ाव पोखर, विश्वविद्यालय पोखर, बीबीगंज पोखर, रेलवे पोखर, करबला घाट, परिवार नियोजन घाट, आइजी घाट, किला घाट, निषाद पथ, कलावती घाट, शुकन सहनी घाट, दादर घाट, साहेब घाट, कुंडल धोबी घाट, रामेश्वर सिंह कालेज के पीछे घाट, कुंडल घाट, श्याम सिनेमा के पीछे पोखर, ब्रह्मपुरा पोखर।
नगर निगम द्वारा किए जाने वाले कार्य
- सार्वजनिक घाटों एवं पहुंच पथों की साफ-सफाई
- प्रकाश एवं ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था
- कार्यालय एवं नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था
- नदी किनारे बैरिकेडिंग कर खतरे का निशान लगाना
- नदी घाटों पर नाव के साथ गोताखोरों की व्यवस्था
- पोखर से कुंभी हटाने एवं अतिरिक्त पानी को निकालने की व्यवस्था
- घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम का निर्माण
- घाटों पर पेयजल टैंकर, यूरिनल एवं चलंत शौचालय उपलब्ध कराना
- घाटों पर प्रवेश द्वार का निर्माण कराना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।