ढोलक की थापों पर सोहर की गूंज
जिले के सभी आगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर। जिले के सभी आगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आगनबाड़ी सेविकाओं व गाव की अन्य महिलाओं के साथ गर्भवती महिलाओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ढोलक की थाप पर बच्चों के जन्म के समय गाए जाने वाले सोहर गीत गाए गए। साथ ही गर्भवतियों को समय पर टेटनस का टीका एवं आयरन की गोली लेने की सलाह दी गई।
टाटा ट्रस्ट के स्वस्थ भारत उत्प्रेरक अमर चंद्रा ने कहा इस कार्यक्रम में प्रथम बार आने वाली महिलाओं का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत रजिस्ट्रेशन भी किया गया ताकि विभिन्न चरणों में मिलने वाली पांच हजार की राशि उन्हें प्राप्त हो सके।
केयर जिला संसाधन ईकाई के डीटीओ (आउटरीच न्यूट्रीशन ) संजीव कुमार ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य सही पोषण की जानकारी भी देना है, जिससे मा व बच्चा दोनों तन्दुरुस्त हो। आइसीडीएस (समन्वित बाल विकास कार्यक्रम) की इस योजना के अन्तर्गत केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को अनुपूरक पुष्टाहार की सेवाएं प्रदान की जाती है। आगनबाड़ी केंद्रों पर साप्ताहिक पुष्टाहार वितरण दिवस के लिए निर्धारित तिथियों पर लाभार्थियों को स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया जाता है।
महिलाओं की हुई गोदभराई
इसके आलावा आगनबाड़ी सेंटर 97 पर सात से नौ माह की गर्भवतियों की गोदभराई की रसम भी पूरी की गई। इसमें गर्भवतियों को सतरंगी थाली व अनाज, दूध, फल, दालें, हरी साग पीली सब्जिया व अन्य चीजें दी गई। कार्यक्रम के दौरान परंपरागत ढंग से चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगा कर गोदभराई की रस्म पूरी हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।