सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, नौकरी का झांसा देकर छात्रा को फंसाया, पुलिस में पहुंचा मामला
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा को सोशल मीडिया पर अनजान युवक से दोस्ती महंगी पड़ी। युवक ने सैलून मालिक बनकर नौकरी का लालच दिया। छात्रा के लापता होने पर मां ने शिकायत की धमकी दी जिससे डरकर युवक उसे थाने ले गया। जांच में प्रेम संबंध का खुलासा हुआ। युवक ने नौकरी का विज्ञापन दिया था और किराए के पैसे भी भेजे थे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सोशल मीडिया पर एक अनजान युवक से दोस्ती करना सकरा थाना इलाके की रहने वाली एक छात्रा को भारी पड़ गया। युवक ने खुद को एक सैलून का मालिक बताकर उसे नौकरी देने का झांसा देकर छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया।
छात्रा घर से लापता हुई तो उसकी मां ने पुलिस में शिकायत करने की धमकी दी। इसके बाद युवक डर गया और छात्रा को लेकर नगर थाने पहुंच गया। मामले की जांच में सामने आया कि दोनों के बीच कई दिनों से प्रेम संबंध थे।
सैलून में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी
पुलिस दोनों से पूछताछ करने के बाद उनके स्वजन को बुलाया और सख्ती देकर छोड़ दिया। बताया गया कि छात्रा ने एक इंटरनेट मीडिया पर सैलून में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी का एक विज्ञापन देखा था।
विज्ञापन अहियापुर थाना के बैरिया के एक युवक ने डाला था। इसमें मिठनपुरा के क्लब रोड में नया सैलून खोलने की जानकारी दी गई थी। छात्रा ने उसमें दिए नंबर पर अपना रिज्यूम भेजा, जिसे युवक ने स्वीकार कर लिया और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
किराए के लिए रुपये भी भेजा
इसके बाद युवक ने इंटरव्यू के नाम पर छात्रा को मिलने के लिए शहर बुलाया। इसके लिए उसकी मां के मोबाइल पर किराए के लिए रुपये भी उसने भेजा। इसके बाद छात्रा बिना किसी को बताए घर से भागकर शहर पहुंच गई।
विलंब तक उसके घर नहीं लौटने पर मां परेशान हो गई। उन्होंने युवक पर पुत्री को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस करने की धमकी दी। तक आरोपित उनकी पुत्री को लेकर थाना पहुंचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।