हीरोपंती से जान पर बन आई, असली-नकली पिस्तल के विवाद में हुई छीना-झपटी; गोली लगने से युवक घायल
Muzaffarpur News कई बार मजाक करना या किसी हथियार को स्टाइल मारने के लिए लेकर चलना काफी भारी पड़ सकता है। इसी का एक उदाहरण आज की खबर है। तुर्की ओपी क्षेत्र में युवकों के बीच असली-नकली पिस्तल को लेकर हुई छीना-झपटी में अचानक चली गोली से राजा घायल हो गया। गोली राजा की जांघ में लगी है ।

संवाद सहयोगी, मनियारी (मुजफ्फरपुर)। तुर्की ओपी क्षेत्र अन्तर्गत चढुआ दुधिया पोखर के समीप बाईक सवार दो युवकों ने पिस्तल से स्थानीय मनोज पासवान के भगीना मुजफ्फरपुर निवासी राजा पासवान को मजाक-मजाक में गोली मार दी।
असली-नकली पिस्तल को लेकर हुई छीना-झपटी में अचानक चली गोली से राजा घायल हो गया। गोली चलने के बाद पिस्तल लिए हुए स्थानीय चैनपुर के दो युवक अपनी बाईक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। हलांकि, उसी के साथ रहने वाला एक साथी मंजित कुमार पुलिस हिरासत में है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, चढुआ निवासी मनोज पासवान के भगीना अपने सपरिवार प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के लिए अपने मामा के घर आते थे, वह इस वर्ष भी आया था। घर के सामने सुरेश पासवान के दरवाजे पर तीनों लोग बैठकर आपस में बातें कर रहे थे।
तभी चैनपुर गांव की तरफ से एक बाईक पर तीन सवार युवक पहुंचे, जिससे उन लोगों की बातें हो रही थी। तभी बाईक सवार एक युवक ने पिस्तल दिखाते हुए फायर करने की बात कही। जिसपर असली-नकली पिस्टल की विवाद में छिना-झपटी में गोली चल गई, जो राजा पासवान को लग गईस जिससे व घायल हो गया।
परिजनों ने मुजफ्फरपुर स्थित मां जानकी में राजा को भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसे एक गोली पैर के उपर जांघ के पास लगी है। इसी बीच सूचना मिलने पर पहुंचे तुरकी ओपी पुलिस के साथ ओपी अध्यक्ष रवि प्रकाश ने घटनास्थल पर परिजनों से जानकारी ली।
ओपी अध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि उक्त मामले में स्थानीय चैनपुर गांव के कुछ लोगों का नाम आ रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाईक बरामद की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।