Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:27 PM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर स्काईवॉक ब्रिज के निर्माण में तेजी आई है। पहले चरण में कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग से फुटओवर ब्रिज पर गार्डर लॉन्च किया जाएगा ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में आसानी हो। सुरक्षा के चलते नॉर्थ साइड के गेट बंद रहेंगे और यात्रियों के लिए एक नंबर गेट खुला रहेगा। स्टेशन रोड की एंट्री बंद कर मालगोदाम चौक से प्रवेश की व्यवस्था की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार के दो-दो बार आने के बाद निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास शुरू हो गया है।
निर्माण कंपनी ने स्काईवॉक ब्रिज निर्माण के लिए सबसे पहले मुजफ्फरपुर जंक्शन के पश्चिम तरफ बने कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग (सीटीबी) से नए वाले फुटओवर ब्रिज पर गार्डर लांचिंग करेगा। ताकि सीटीबी से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आने में परेशानी नहीं हो और ऊपर ही ऊपर एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री या रेल कर्मियों का आना-जाना सुगम हो जाए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दूसरे फेज में नार्थ साइड बने मेन बिल्डिंग के सामने एलिवेटेड रोड वाले गार्डर लांचिंग होगा। यहां क्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण गार्डर नहीं चलाया जा रहा था। इसके बाद एक क्रेन कुछ दिनों पहले आया और दूसरा क्रेन भी पहुंच चुका है।
अब दो क्रेन एक साथ मिलकर गार्डर चढ़ा देगा। रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने रेलवे से इसका ऑर्डर भी ले लिया है। दो-तीन दिनों में गार्डर लांचिंग का काम हो जाएगा। गार्डर लांचिंग के दौरान सेफ्टी को लेकर जंक्शन के नार्थ सारे गैट बंद कर दिए जाएंगे।
यात्रियों के लिए केवल एक नंबर गेट से आने-जाने का रास्ता दिया जाएगा। निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन रोड की ओर से मौजूदा एंट्री गेट को बंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके साथ मालगोदाम चौक की ओर से यात्रियों के प्रवेश के लिए नयी व्यवस्था की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।