Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West champaran : बगहा में पूर्व जिला पार्षद हत्या मामले की एसआइटी ने शुरू की जांच, संदिग्धों से पूछताछ

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 04:32 PM (IST)

    पश्चिम चंपारण में गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन एसपी वाल्मीकिनगर में कर रहे कैंप पूर्व जिला पार्षद की हत्या में वाल्मीकिनग ...और पढ़ें

    Hero Image
    घटना स्थल की जांच की जांच को पहुंचे रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल। जागरण

    बगहा (पश्चिम चंपारण ) , जासं।  पूर्व जिला पार्षद दयानंद वर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी ने आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।वहीं मौके से बरामद चार पहिया व खोखा की भी जांच की जा रही है। पूर्व जिला पार्षद की हत्या में वाल्मीकिनगर के जदयू विधायक रिंकू सिंह का नाम आने के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है।घटना के बाद ही एसआइटी  टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद कर रहे हैं। टीम में बगहा पुलिस निरीक्षक, नगर थाना,नौरंगिया व वाल्मीेकिनगर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि दयानंद वर्मा हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए वे खुद मॉनीटङ्क्षरग कर रहे हैं। टीम ने कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ।  एक वाहन को भी पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। उसकी भी जांच की जा रही है कि वह किसकी है और हत्या में उस गाड़ी का प्रयोग तो नहीं किया गया। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से जो खोखा मिला है वह पिस्टल का है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी ङ्क्षबदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्या में शामिल अभियुक्त पुलिस गिरफ्त में होंगे । विदित हो कि रविवार की रात पूर्व जिला पार्षद व कांग्रेस नेता दयानंद वर्मा की सिरिसिया चौराहे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक की पत्नी कुसुम वर्मा के बयान पर नौरंगिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें ठेकेदार शकील, वाल्मीकिनगर के विधायक रिंकू सिंंंह, बबलू जायसवाल व छह अज्ञात लोगों का नाम सामने आया था।

    एसपी खुद कर रहे मॉनीटरिंग

    हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी किरण कुमार गोरख जाधव खुद मॉनीटङ्क्षरग कर रहे हैं। सोमवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे एसपी ने थाने में आधा दर्जन लोगों से खुद पूछताछ किया।