Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR Bihar: मुजफ्फरपुर के 2 लाख 82 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटे, अब भी नाम जुड़वाने के मौके हैं उपलब्ध

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 02:36 PM (IST)

    SIR Bihar मुजफ्फरपुर जिले में भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जुलाई 2025 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया है। इस पुनरीक्षण में 2.82 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं जिनमें मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल हैं। अब जिले में 32 लाख तीन हजार 370 मतदाता हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों को सूची सौंपी और सहयोग मांगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। SIR Bihar: कोई मतदाता छूटे नहीं के संकल्प के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत शुक्रवार को जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया। इसके अनुसार दो लाख 82 हजार 845 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता शामिल हैं। अब जिले में 32 लाख तीन हजार 370 मतदाताओं की संख्या है। जबकि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू होने के दिन यानी 24 जुलाई को मतदाताओं की कुल संख्या 34 लाख 86 हजार 215 थी।

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय में बैठक की तथा उन्हें प्रारूप प्रकाशन के उपरांत की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को प्रारूप प्रकाशन की सूची उपलब्ध कराई गई तथा उनसे सहयोग की अपील की गई।

    जिले में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या :

    विधानसभा क्षेत्र मतदाता
    गायघाट 3,10,879
    औराई 303092
    मीनापुर 271957
    बोचहां 274512
    सकरा 265546
    कुढ़नी 297973
    मुजफ्फरपुर 305905
    कांटी 309940
    बरूराज 269216
    पारू 303655
    साहेबगंज 290695

    अब 4186 मतदान केद्रों पर डाले जाएंगे वोट

    जिले के 11 विस क्षेत्रों में पहले 3481 मतदान केंद्र थे। मतदाताओं की संख्या को देखते हुए इसका युक्तिकरण किया गया। अब 705 बूथ नए बनाए गए हैं, इसके अनुसार इस बार कुल 4186 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

    हालांकि ये सभी नए मतदान केंद्र पूर्व से अवस्थित बूथ के परिसर में ही होंगे। इससे मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। गायघाट में 416 ,औराई में 400, मीनापुर में 345, बोचहां में 365, सकरा में 343, कुढ़नी में 375, मुजफ्फरपुर में 416 कांटी में 396, बरूराज में 357, पारू में 388 और साहेबगंज में 385 मतदान केंद्र हैं।

    मतदाता सूची में जुड़वा सकते नाम

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने अधिकृत बीएलए के माध्यम से इसकी जांच करवा लें, अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया है तो वह अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र छह में अपना दावा करेंगे।

    प्रपत्र छह के साथ एनेक्सचर डी में घोषणा पत्र एवं अपेक्षित दस्तावेज लगाना होगा। अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट गया है तो प्रपत्र सात में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। यदि मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का सुधार करवाना तथा अपना नाम इस विधानसभा से किसी अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित करवाना है तो प्रपत्र आठ में आवेदन करेंगे।

    यदि राज्य से बाहर का व्यक्ति मतदाता सूची में नाम स्थानांतरित कर बिहार में आना चाहता है तो उसे भी प्रपत्र आठ के साथ एनेक्सचर डी का घोषणा पत्र भरना होगा। नाम जोड़ने की प्रक्रिया भी सतत रूप से जारी रहेगी। दावा आपत्ति की अवधि में बीएलए अपने बीएलओ को एक बार में अधिकतम 10 आवेदन दे सकते हैं। इस अवधि में बीएलए एक दिन में 10 आवेदन तथा अधिकतम कुल 30 आवेदन बीएलओ को दे सकते हैं।

    30 सितंबर को होगा अंतिम प्रकाशन 

    ऐसे पात्र नागरिक, जिनका नाम किसी कारणवश प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, या एक जुलाई 2025 को अर्हता प्राप्त नागरिक स्वंय प्रारूप छह घोषणा पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ समर्पित कर सकते हैं।

    • दावा आपत्ति का निष्पादन 25 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
    • निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन, 30 सितम्बर 2025. को होगा ।