बिहार में एक अप्रैल से एकल विंडो सिस्टम लागू, खत्म होगी लाल फीताशाही, शाहनवाज हुसैन ने कही बड़ी बात
Muzaffarpur News एमएसएमई विकास संस्थान की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित मंत्री शाहनावाज हुसैन ने सरकार की चल रही योजनाओं से अवगत कराया समस्तीपुर में खिलौना कलस्टर के विकास में होगा सहयोग। मुजफ्फरपुर में आए थे सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन।
मुजफ्फरपुर {अमरेंद्र तिवारी} । सूबे के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लाल फीताशाही खत्म होगी। एक अप्रैल से एकल विंडो सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसके तहत उद्यमी एक जगह पर आवेदन करेंगे, उसके बाद उनको पता चलेगा कि उसका आवेदन किस स्टेज तक गया है। नई व्यवस्था में विभागीय कर्मी से लेकर मंत्री तक एकसाथ देख पाएंगे कि किसने आवेदन किया। एमएसएमई विकास संस्थान की ओर से सोमवार को रामदयालुनगर स्थित एक होटल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने सरकार की चल रही योजनाओं से अवगत कराया।
मंत्री ने कहा कि पोर्टल के जरिए उद्यमियों को भारत व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है। समस्तीपुर रामनगर की नजमुन नेशा ने मंत्री को खिलौना बनाने में सहयोग मांगा। नेशा ने जानकारी दी कि अभी वह 50 लोगों को अपने साथ रोजगार दे रही है। इस पर मंत्री ने अधिकारियों से खिलौना क्लस्टर बनाने में हर स्तर पर सहयोग करने का टास्क दिया।
मेगा फूड पार्क के साथ टेक्सटाइल पार्क भी
मंत्री ने कहा कि उत्तर बिहार में पहले मेगा फूड पार्क खोलने के लिए मोतीपुर में जमीन मिली, वहां अब काम हो रहा है। इसके साथ ही चंपारण में टेक्सटाइल पार्क के लिए 1719 एकड़ जमीन मिल गई है। उन्होंने कहा कि बेला में जलजमाव से मुक्ति व वहां विकास के लिए राशि दी गई है।
इनकी रही भागीदारी
मौके पर एमएमएमई के संयुक्त निदेशक हरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह, निदेशक प्रदीप कुमार व सहायक निदेशक रमेश कुमार यादव, लघु उद्योग भारती के श्याम सुंदर भीमसेरिया, भरत अग्रवाल, शिवशंकर साहू, उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष अनुपम कुमार, विक्रम कुमार विक्की, अवनीश किशोर, शशांक श्रीवास्तव, लालबाबू शर्मा, सरेश खेतान, चितरंजन प्रसाद, संजीव साहू, ताराशंकर प्रसाद, पुष्कर शर्मा , लीची उत्पादक संघ के बच्चा प्रसाद ङ्क्षसह, उद्यमी रामप्रवेश कुमार, भाजपा नेता देवांशु किशोर, प्रभात कुमार, निगम पार्षद केपी पप्पू, लोक गायिका इंदू देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।