Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवि में श्यामनंदन सहाय चेयर की स्थापना होगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 01:54 AM (IST)

    बीआरए बिहार विवि में विवि के प्रथम कुलपति डॉ. श्याम नंदन सहाय चेयर की स्थापना होगी। इस संबंध में आवश्यक प्रयास होगा। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विवि में श्यामनंदन सहाय चेयर की स्थापना होगी

    मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विवि में विवि के प्रथम कुलपति डॉ. श्याम नंदन सहाय चेयर की स्थापना होगी। इस संबंध में आवश्यक प्रयास होगा। यह घोषणा बीआरए बिहार विवि के कुलपति डॉ. अमरेंद्र नारायण यादव ने की। वे सोमवार को विवि के सीनेट हॉल में मुजफ्फरपुर समग्र विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित डॉ. श्याम नंदन सहाय की जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने समारोह का उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति ने यह आश्वासन समारोह में उठी मांग पर दिया। आयोजन समिति ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लोकप्रिय राजनेता होने के कारण चेयर की स्थापना होनी चाहिए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास किया गया कि जिसमें कहा गया कि जयंती के दिन कई स्थानों पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इससे बेहतर होगा कि अगले साल से जयंती सप्ताह मनाया जाएगा। सोमवार को श्याम नंदन कॉलेज, चित्रगुप्त एसोसिएशन में भी आयोजन हुआ है। बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने कहा कि कि उनके क्षेत्र में भी प्रतिवर्ष श्याम नंदन सहाय जी की जयंती मनाई जाएगी। भाजपा विधायक केदार गुप्ता ने कहा कि आज के राजनेताओं को उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। कहा कि उनका यह सौभाग्य है कि वे श्री सहाय के ग्राम बाघी प्रखंड कुढ़नी क्षेत्र के विधायक हैं। समारोह के मुख्य अतिथि श्यामनंदन सहाय के पौत्र रविनंदन सहाय थे। मुख्य वक्ता बीआरए बिहार विवि के पूर्व कुलपति डॉ. रवि वर्मा थे। विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं इकबाल मो. शमी थे। समारोह की अध्यक्षता प्रो. गणेश कुमार ने की। संचालन संयोजक डॉ. कौशल कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर विवेक कुमार, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव, मंच के सचिव अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रो. शशिरंजन प्रसाद सिन्हा, चित्तरंजन प्रसाद सिन्हा आदि दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।