Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: यात्रियों के लिए खुशखबरी! मुजफ्फरपुर होकर जाएगी रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 12:07 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर से श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी जो दोनों तरफ से आठ-आठ ट्रिप करेगी। जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव 5 मिनट का होगा और सुल्तानगंज में चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट का होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Shravani Mela special trains: श्रावणी मेला के अवसर पर भोले बाबा की दर्शन को श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेल की तरफ से 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

    इसमें रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से होकर जाएगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से आठ-आठ ट्रिप जाएगी। इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को दी।

    उन्होंने कहा कि मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया है तथा सुलतानगंज स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 

    05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते ) (सप्ताह में तीन दिन) जाएगी।

    05545 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 13 जुलाई से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को रक्सौल से 05:15 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 16:50 बजे देवघर पहुंचेगी।

    वापसी में, 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 13 से 08 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन - रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को देवघर से 17:50 बजे चलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

    मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस, 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है।