Bihar: नशे की लत में सीरियल किलर बना लकड़हारा, कुदाल से गार्ड्स को उतारता था मौत के घाट; पत्नी-मां ने भी छोड़ा

Bihar Crime मुजफ्फरपुर में तीन हत्याकांड का सीरियल किलर भालवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नौ दिन में तीन मर्डर से आमलोग और पुलिस दोनों की नींदें उड़ गई थी। मृतकों से लूटे गए मोबाइल ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचा दिया।