Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRA Bihar University : विश्वविद्यालय के 11 अरब सात करोड़ के बजट पर सीनेट की मुहर Muzaffarpur News

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 07:45 AM (IST)

    BRA Bihar University बेतिया में खुलेगा विस्तारित काउंटर इसके लिए बनी कमेटी। सीनेट की बैठक में पहुंचे विधान पार्षद व सदस्य का किया गया घेराव।

    BRA Bihar University : विश्वविद्यालय के 11 अरब सात करोड़ के बजट पर सीनेट की मुहर Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ऊपरी मंजिल स्थित सभागार में आयोजित सीनेट की बैठक आपसी नोक-झोंक व हंगामे की बीच संपन्न हुई । बैठक मेंं 11 अरब सात करोड़ के बजट को पारित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    43 कॉलेजों को सीनेट की इस बैठक में संबद्धता मिली। वहीं बेतिया में विस्तारित यूनिट खोलने पर भी सहमति बनी। मार्च में दीक्षांत समारोह आयोजन का निर्णय भी लिया गया। बैठक में शामिल होने पहुंचे विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर व सीनेटर डॉ.हरेन्द्र कुमार का घेराव करते हुए अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के सदस्यों ने उन्हें विद्याथर््िायों की समस्याओं से अवगत कराया। कुलपति डॉ.आरके मंडल ने विद्याथर््िायों व सीनेट बैठक में शामिल सदस्यों को शांत कराते हुए बैठक को अंतिम मुकाम तक पहुंचाने में सर्वसम्मति बनाई।

    कुलपति ने बताया कि बेतिया में विश्वविद्यालय की विस्तारित यूनिट खुलेगी। इसके लिए एक टीम बनेगी। टीम अपनी रिपोर्ट देगी। उसके आधार पर राजभवन व सरकार से सहमति लेने के बाद वहां पर यूनिट काम करने लगेगी।

    छात्र प्रतिनिधि केशरी नंदन शर्मा ने छात्र- छात्राओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा। वहीं डॉ.रमेश कुमार, डॉ.मनोज सिंह, डॉ.शशि कुमारी, डॉ.रत्नेश प्रसाद, डॉ.धनंजय सिंह, डॉ.हरेन्द्र कुमार, डॉ.विजय कुमार, मनोज वत्स, धनरंजन गुड़ू, पूर्व मंत्री रेणु कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने भी विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया।

    इन कॉलेज को मिली संबद्धता

    - गिरिधरन मिश्रा हरिशंकर पाठक कॉलेज बगहा, बाबा भूतनाथ महाविद्यालय, अवसानी, बगहा, प्रिया रानी डिग्री कॉलेज बैरगनिया, पंडित यमुना कार्जी जयंती कॉलेज बगाही, वीरचंद पटेल, स्मारक कॉलेज देसरी, इस्लामिक डिग्री महाविद्यालय शाहपुर, कांटी, राय वीरेन्द्र सिंह महाविद्यालय कुतुबपुर कोठी, हाजीपुर, चौरसिया राजकिशोर महाविद्यालय हाजीपुर, डॉ. इंदल सिंह राम जानकी डिग्री महाविद्यालय परिहार, लालगंज महाविद्यालय, लालगंज, डॉ. रामबालक राय, महाविद्यालय, हाजीपुुर, नीतेश्वर सिंह डिग्री महाविद्यालय सरमस्तीपुर पारू, रामशरण राय महाविद्यालय, पानापुर-मक्कनपुर महनार, निलेश कुमार स्मारक, महाविद्यालय पहाड़पुर लोई, सहदेई बुर्जुग, रामविलास सिंह रामदयाल राय महाविद्यालय सरायपुर राधोपुर, मीना बसकित राय कॉलेज, यादवनगर, बसरा, एपीजे अब्दुल कलाम आजाद डिग्री महाविद्यालय पकरी देवराज, पश्चिम चम्पारण, रामलगन राय डिग्री कॉलेज राजापाकर, महावीर उपाध्याय मेमोरियल डिग्री कॉलेज ढाका, बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर महाविद्यालय झरझरवा वाल्मीकिनगर, अशर्फी कुंअर रामरतन राय, महाविद्यालय कोटवा, रामेश्वर महावीर डिग्री कॉलेज हरसिद्धि, अच्छेलाल सिंह असर्फी देवी डिग्री महाविद्यालय, हांसी, केवल भगवानपुर, उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरूकुल डिग्री महाविद्यालय डुमरा, सीतामढ़ी, आदर्श चम्पारण डिग्री महाविद्यालय कोटवा, माता श्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री महाविद्यालय न्यू रसीदपुर, सीतामढ़ी, धनराज भगत डिग्री महाविद्यालय मुस्तफागंज मीनापुर, वियोगलाल चौधरी डिग्री महाविद्यालय जंदाहा, वैशाली, भगवान महावीर महाविद्यालय बासोकुंड सरैया, बाबा भागवत राय डिग्री महाविद्यालय तेल्लुआ नौतन, विश्वनाथ राय डिग्री कॉलेज नीरपुर, पातेपुर, ओरख ठाकुर मेमोरियल डिग्री महाविद्यालय, मोतीपुर सांढ़ा, डा.गणेश राय डिग्री महाविद्यालय सीतामढ़ी, श्री रामजानकी सहजानंद सरस्वती स्नातक महाविद्यालय चमरूआ, मुजफ्फरपुर, रीतलाल सुरदीप यादव डिग्री महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर, एलपी शाही महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी डिग्री इवनिंग महाविद्यालय मोतिहारी, राजराम साह डिग्री इवनिंग कॉलेज रक्सौल, निर्मला देवी अजय मस्करा विमेंस डिग्री इवनिंग महाविद्यालय नागा रोड रक्सौल, लक्ष्मी देवी सचिदानंद सिंह, संध्या डिग्री कॉलेज कृष्णा नगर मधुबन, पूर्वी चम्पारण, पंडित शुभकांत मिश्र इवनिंग डिग्री कॉलेज हसौर, बेलसंड, सीतामढ़ी, गीता प्रसाद सिंह इवनिंग कॉलेज ऑफ कार्मस, मुजफ्फरपुर, कमला प्रसाद सिंह इवनिंग कॉलेज चंद्रहटी शामिल हैं।

    सीनेट में यह उठाए गए प्रमुख मुद्दे 

    - गांधी की कर्मभूमि चंपारण के बेतिया में एक विस्तारित काउंटर खुले।

    - विश्वविद्यालय का मुख्य गेट खोला जाए।

    - पूछताछ काउंटर काम करे।

    - विश्वविद्यालय की सुरक्षा में निजी गार्ड की हो तैनाती। लेकिन ध्यान रहे कि विद्यार्र्थियों को परेशानी न हो।

    - केवल अधिकारियों के नहीं कर्मचारी व शिक्षकं आवासों की भी हो मरम्मत।

    -एससी, एसटी शिक्षक को भी मुख्यालय के कॉलेज में रखा जाए।

    -समय पर परीक्षा व पढ़ाई सुनिश्चित की जाए, तमाम पेंडिग परीक्षाएं ली जाएं।

    - सीनेट में जो प्रस्ताव आए उनको राजभवन व सरकार से पारित करने के लिए विवि की एक टीम बने ताकि समय पर सारे प्रस्ताव जमीन पर उतरें। - दीक्षांत समारेाह का आयोजन तय समय पर हो। इसका कैलेंडर जारी हो।

    - शिक्षा विभाग खोला जाए तथा सरकार से स्वीकृत पद मांगा जाए।

    - विश्वविद्यालय व कॉलेज के छात्रावासों के शौचालयों को आधुनिक बनाया जाए और परिसर में पेयजल व्यवस्था के अतिरिक्त शौचालय की समुचित सुविधा हो।

    - खेल मद में राशि की बढृ़ोत्तरी की जाए। छात्र संघ के लिए भी निधि की व्यवस्था की जाए।

    - महात्मा गांधी, बाबा साहेब आंबेडकर, श्यामनंदन सहाय चेयर की तरह राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर व मौलाना अब्दुल कलाम के नाम पर भी चेयर की स्थापना हो।

    - बालिकाओं के लिए सरकार ने मुफ्त शिक्षा की बात की है फिर भी शुल्क लग रहा उस पर रोक लगे।

    - बीएड के 2015-17 सत्र, एमफिल के 2013 सत्र, स्नातक से पीजी तक के चार सत्र के लिए विशेष परीक्षा हो।

    - सेमेस्टर सिस्टम को ढंग से चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए।

    - मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, वैशाली जिले के कॉलेजों में भी कर्मियों को प्रोमोशन मिलना चाहिए।

    इनकी रही भागीदारी 

    बैठक में कुलसचिव अजय कुमार, डॉ.अभय कुमार, डॉ.राकेश कुमार सिंह, विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद नरेन्द्र प्रसाद, नूर आलम, डॉ.एनएन शाही, पूर्व मंत्री रेणु देवी, सिद्धार्थ पटेल, डॉ.गायत्री पटेल, अरुण कुशवाहा, डॉ.रेवतीरमण, डॉ.धनंजय सिंह, डॉ.बीरेन्द्र चौधरी, प्राचार्य डा.रमेश कुमार, डॉ.ओमप्रकाश सिंह, डॉ.विभाष कुमार यादव, डॉ.हरिनारायण ठाकुर, डॉ.रत्नेश आनंद, डॉ.पूनम सिंह, डॉ.तारण राय, डॉ.रेणु कुमारी, डीन आले मुस्तफा, डॉ.राजीव विमल, डॉ.कमला कुमारी, डॉ.विवेकानंद शुक्ला, डॉ.पंकज कुमार, डॉ.मनोज कुमार, डॉ.ममता कुमारी, सीसीडी डॉ.अनीता कुमार, कॉलेज इंसपेक्टर डॉ.प्रमोद कुमार, डॉ.सतीश राय, डॉ.कौशल किशोर चौधरी मौजूद थे।