स्कूल आफ क्रिकेट ने एमडीसीए ग्रीन को हराया
एलएस कालेज मैदान में खेली जा रही अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार का स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एम डी सी ए ग्रीन को 3 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम डी सी ए ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवरों सभी विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें इमरान ने 33 अक्षत ने 18 शिव प्रकाश ने 12 एवं आर्यन ने 14 रनों का योगदान दिया।

मुजफ्फरपुर । एलएस कालेज मैदान में खेली जा रही अंडर 16 जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार का स्कूल ऑफ क्रिकेट ने एम डी सी ए ग्रीन को 3 विकेट से हराया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एम डी सी ए ग्रीन ने निर्धारित 30 ओवरों सभी विकेट खोकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें इमरान ने 33, अक्षत ने 18, शिव प्रकाश ने 12 एवं आर्यन ने 14 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में स्कूल ऑफ क्रिकेट के लिए जनाब अली ने चार, मोहित ने दो, राजन, सहबाज एवं अभिषेक ने एक-एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। जवाब में खेलने उतरी स्कूल आफ क्रिकेट की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट खोकर जीत के लिए 115 रन बना लिए। इसमें कोमल ने 39, जनाब अली ने 21 एवं साश्वत ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में एम डी सी ए ग्रीन की तरफ से इमरान ने एक, शिव प्रकाश ने दो, अमृतांशु ने एक एवं अभिषेक ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच स्कूल ऑफ क्रिकेट के जनाब अली को दिया गया। शनिवार को बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी एवं जस्ट चैंपियन क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबला होगी। प्रथम जिला तैराकी प्रतियोगिता 31 जुलाई को
जिला स्वीमिग संघ के तत्वावधान में प्रथम मुजफ्फरपुर जिला एक्वेटिक (तैराकी) प्रतियोगिता का आयोजन न्यू सिकंदरपुर मे 31 जुलाई को किया गया है। प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में होगी। साथ ही प्रतिभावान तैराकों की तलाश के लिए प्रतिभा खोज अभियान 17 जुलाई से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में चलाया जायेगा। तैराकी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद एवं सचिव कुंदन राज ने बताया प्रतिभा खोज अभियान एवं जिला प्रतियोगिता के माध्यम से जिले तैराकी को आगे बढ़ाया जाएगा।
जदयू क्रीड़ा मंच के जिलाध्यक्ष बन असगर हुसैन
जिला फुटबाल संघ के चेयरमैन असगर हुसैन लगातार तीसरी बार जदयू क्रीड़ा मंच के जिला अध्यक्ष बनाए गए है। उनके मनोनयन पर जदयू नेताओं एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।