Updated: Thu, 22 May 2025 03:44 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में एसबीआई ने जीविका समूहों को 21 करोड़ रुपये का ऋण दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। एसबीआई उत्तर बिहार नेटवर्क के महाप्रबंधक आर नटराजन ने कहा कि बैंक समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुल 450 जीविका समूहों को ऋण दिया गया।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसबीआई की ओर से बुधवार को जीविका समूह को 21 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया। इस कार्यक्रम में एसबीआई उत्तर बिहार नेटवर्क के महाप्रबंधक आर नटराजन और मुख्य अतिथि के रूप में किसान चाची पद्मश्री राजकुमारी देवी मौजूद रहीं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिलाओं को सशक्त बनाना उद्देश्य
महाप्रबंधक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। किसान चाची ने भी अपने अनुभव और विचारों को साझा किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवं जीविका दीदियों की ओर से स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कुल 450 जीविका समूहों को विभिन्न प्रकार के उत्पादक कार्यों के लिए ऋण दिया गया। महाप्रबंधक ने कहा एसबीआई सदैव समाज के अंतिम पंक्ति तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है ।
जीविका समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का काम किया जा रहा है। उप महाप्रबंधक प्रफुल्ल कुमार झा ने कहा कि आगे भी इस प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए एसबीआई प्रतिबद्ध है।
क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार नीलोत्पल ने कहा कि एसबीआई का लक्ष्य है कि हर जीविका समूह तक बैंक की पहुंच और हर दीदी को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर करना है।
कार्यक्रम स्थल पर बैंक के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। मौके पर स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर(माइक्रोफाइनेंस) मनीष कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक, अनिशा और बड़ी संख्या में जीविका दीदियां मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।