Sawan 2025: तीसरी सोमवारी के लिए पहलेजा जाने से पहले बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु, हर-हर, बम-बम से गूंजा मंदिर
Sawan somwari मुजफ्फरपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ी। एक लाख से अधिक कांवरिए जल भरने के लिए पहलेजा धाम रवाना हुए। शहर से लेकर ट्रेनों तक हर तरफ हर-हर महादेव के जयकारे गूंज रहे थे। उत्तर बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालु कांवर यात्रा के लिए पहुंचे।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकते हैं। इस बार कांवरियों की संख्या अधिक होने से एतिहासिक भीड़ होने वाली है। दूसरी सोमवारी पर जो भीड़ देखी गई, उससे डेढ़ गुणा अधिक भीड़ रहेगी।
वहीं, शुक्रवार को एक लाख से अधिक कांवरिया बाबा का दर्शन कर जलभरी के लिए विभिन्न रुटों से पहलेजा धाम रवाना हो गए। देर तक कांवरिये जाते रहे। शहर में सब्जी बेचने वाले से लेकर विभिन्न तरह के भोले बाबा के भक्त क्या अमीर क्या गरीब, कांवर यात्रा पर निकल पड़े हैं।
गरीबनाथ मंदिर रोड में बाबा दर्शन के लिए पूरी दिन रेला रहा। हर-हर महादेव से पूरा इलाका गूंजता रहा। जितनी भीड़ सड़कों पर दिख रही थी, उसी तरह की भीड़ ट्रेनों में भी देखा गया। जो भी ट्रेन हाजीपुर की तरफ जा रही थी, बोलबम के जयकारे लगाने कांवरिये उस ट्रेनों में सवार हो रहे थे।
जयनगर-दानापुर सहित अन्य कई ट्रेनों में ठूंस कर पहलेजा धाम जलभरी के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं। एक आंकड़े के अनुसार एक लाख से अधिक कांवरिये पहलेजा धाम को गए। इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर बोलबम, हर-हर महादेव के जयकार से गूंजता रहा।
पूरे स्टेशन परिसर में आम यात्री से अधिक कांवरिये दिख रहे थे। शहर के अधिकांश लोग तीसरी सोमवारी में भोले बाबा पर जलार्पण के लिए कांवर लेकर गए हैं। इसके साथ उत्तर बिहार से लेकर नेपाल तक के श्रद्धालु कांवर यात्रा पूरी करने के लिए निकले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।