Sawan second somwari: कांवरियों का जत्था पहुंचा शहर, बाबा गरीबनाथ का कर रहे जलाभिषेक
Sawan second somwari रविवार की शाम पहुंचे कुछ कांवरिये टेंट सिटी में आराम कर रहे हैं तो कुछ ने जलार्पण की तैयारी शुरू कर दी। इसमें युवकों के साथ महिलाएं पुरुष बुजुर्ग युवतियां और बच्चे भी हैं। कुछ सेवा समिति ने भी भक्तों की सेवा शुरू कर दी है। वे उसे हर तरह से मदद कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Sawan second somwari: सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए रविवार को कांवरियों का जत्था शहर में प्रवेश कर गया। कुछ कांवरिये टेंट सिटी में आराम कर रहे हैं तो कुछ रविवार की देर शाम को ही जलार्पण की तैयारी कर रहे हैं। इसमें युवकों के साथ महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग, युवतियां और बच्चे भी हैं।
सावन की दूसरी सोमवारी के मद्देनजर बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। रविवार की देर शाम जलार्पण का जो क्रम आरंभ होगा वह सोमवार को जारी रहेगा। भक्तों की अधिक संख्या को देखते सेवा समिति के सदस्यों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा शुरू कर दी है। यहां उनको भोजन से लेकर अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं।
प्रशासन की ओर से आरडीएस कालेज व जिला स्कूल में टेंट सिटी का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ मेडिकल की टीम काम कर रही है। न केवल बाबा गरीबनाथ मंदिर वरन अन्य शिवालयों को दूसरी सोमवारी के मद्देनजर सजाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।