Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: चौथी सोमवारी पर वर्षा से मौसम खुशनुमा, Baba Garibnath पर हजारों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 01:38 PM (IST)

    Sawan 2025 मुजफ्फरपुर में सावन के अंतिम सोमवार को बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया जिससे शिव भक्तों को जलाभिषेक करने में आसानी हुई। पहलेजा धाम से गंगाजल लेकर कांवड़ियों ने बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक किया। दर्शनीया धर्मशाला में कांवरियों की सेवा की गई वहीं आरडीएस कालेज की टेंट सिटी बारिश के कारण बेकार साबित हुई।

    Hero Image
    चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ पर जलार्पण को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Sawan 2025: सावन के अंतिम व चौथी सोमवारी पर वर्षा ने भोले बाबा के भक्तों के लिए खुशनुमा मौसम बना दिया। सुबह से देर रात तक वर्षा होती रही। इससे शिव भक्तों को जलार्पण करने में आसानी हुई। पहलेजा धाम से गंगा का पवित्र जल लेकर 80 किलोमीटर पैदल चलकर बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल से भी इस बार चौथी सावन में कांवड़ियों की संख्या काफी कम रही। रात 12 बजे के बाद अरघा में जलार्पण की थोड़ी भीड़ हुई। बाबा गरीबनाथ मंदिर के आसपास के रहने वाले कुछ लोगों का कहना है कि पहली सोमवारी से भी अंतिम सोमवारी में कांवरियों की संख्या कम देखी गई है।

    हालांकि इसमें दंडी कांवड़िए भी काफी थे। कोई रामदयालु से तो कोई आमगोला से दंड देते बाबा मंदिर पर पहुंच जलार्पण किए। शाम को बाबा की विशेष आरती का आयोजन किया गया। सुबह से रात नौ बजे तक बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उसके बाद अरघा से जला चढ़ाए।

    दर्शनीया धर्मशाला में पूरी दिन नाचते गाते रहे

    पहलेजा धाम से चले कांवरिये मधौल स्थित बाबा गरीबनाथ दर्शनीया धर्मशाला में हजारों कांवड़िया पहुंचे जहां उनकी सेवा हुई। वहां भंडारा का भी आयोजन किया गया। फलाहारी के लिए अलग व्यवस्था थी। मनोरंजन के लिए कई भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी। इससे कांवरिए बहुत देर तक नाचते-गाते रहे। वहां से पहुंचे रामदयालु। आने के साथ कई कांवरिया जलाभिषेक कर निकलते गए।

    आरडीएस कालेज में लगा गए दो टेंट सिटी का किसी कांवरिया को फायदा नहीं मिला। सरकार का लाखों रुपये खर्च बेकार चला गया। जिस उद्देश्य से वहां टेंट सिटी लगाया गया। उसकी पूर्ती होती नहीं दिखी। पूरे फील्ड में वर्षा पानी के कारण कांवरिये नहीं गए। वहीं बैठने वाले टेंट सिटी में काफी जलजमाव हो गया। सोने वाले टेंट सिटी में सही था। लेकिन फील्ड में पानी होने के कारण कांवरिये नहीं जा सके।