Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: शनिवार से सोमवार दो बजे तक पटना-मुजफ्फरपुर रूट पर नहीं होगा वाहनों का परिचालन, जानें वैकल्पिक रास्ता

    By MD samsad Edited By: Ajit kumar
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 07:53 PM (IST)

    सावन शुरू होते ही बाबा गरीबनाथ पर जलार्पण करने वालों की संख्या बढ़ जाती है। सोमवार को यह संख्या बहुत अधिक हो जाती है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है जिससे लोगों को आवागमन में कम से कम परेशानी हो। साथ ही साथ यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई है कि कांवर लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो।

    Hero Image
    कांवर यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से जारी रूट चार्ट। सौ. जिला प्रशासन

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Sawan 2025: कांवरिया पथ पर वाहनों का परिचालन शनिवार दो बजे से सोमवार दो बजे तक पूरी तरह बंद रहेगा। आवश्यक सेवाओं को इसमें शामिल नहीं किया गया है। श्रावण को लेकर जिला प्रशासन ने रूट चाट तय कर दिया है। कांवरियों की सुविधा को लेकर पटना-मुजफ्फरपुर रूट में बसों एवं अन्य वाहनों का परिचालन बंद कर उसका रूट बदला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पदाधिकारी के पास भेजा गया

    वहीं, कई जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसके साथ ही कांवरिया एवं अन्य श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं। रूट चार्ट बनाकर मंजूरी के लिए जिला पदाधिकारी को भेजा गया। स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू किया जाएगा। डीटीओ कुमार सतेंद्र यादव ने कहा कि कांवरियों की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर वाहनों का रूट परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही कांवरिया मार्ग में वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है।

    वाहनों के परिचालन का यह होगा रूट

    • सीतामढी, दरभंगा, मोतिहारी एवं मुजफ्फरपुर के बस एवं अन्य वाहन बीबीगंज भगवानपुर चौक से रेवा रोड होकर 33 किमी आगे मणिकपुर चौक से बाएं होकर वैशाली, लालगंज, होते हुए हाजीपुर, अंजारपीर चौक पहुंचकर पटना व छपरा जाएंगे।
    • पटना से मुजफ्फरपुर आने वाले वाहन दिघीकला चौक महुआ रोड होते हुए काजीइंडा चौक से कच्ची पक्की, चौक होकर खबड़ा होते हुए मुजफ्फरपुर आएंगे एवं यहां से दरभंगा, मोतिहारी, शिवहर एवं सीतामढ़ी जाएंगे।
    • किसी कारण मुजफ्फरपुर से पटना में परिचालित वाहन या पटना से मुजफ्फरपुर वाले परिचालित किए जाने वाले वाहन को फकुली से लालगंज रोड की तरफ से पटना या मुजफ्फरपुर जाएंगे।

    कांवरियों के लिए ये होगा रूट

    • श्रद्धालु फकुली से प्रवेश करते हुए रामदयालु नगर, अघोरिया बाजार, हरिसभा चौक, पानीटंकी, जिला स्कूल, हाथी चौक, छोटी कल्याणी होते हुए श्रद्धालु मंदिर परिसर बैरिकेडिंग से पहुंचेंगे एवं छाता बाजार से निकास की व्यवस्था है।
    • एलएस कालेज, सरकारी बस पड़ाव इमलचट्टी एवं बैरिया बस पड़ाव मेला के अवसर पर पार्किंग स्थल के रुप में चिह्नित है।