Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News: श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पंजीकरण आज से

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Wed, 01 Dec 2021 09:32 AM (IST)

    Samastipur News राष्ट्रीय गणित दिवस पर मेधावी छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत तीन लेवल पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स प्रतियोगिता परीक्षा जिला स्तर पर आनलाइन माध्यम से होगी। इसके ल‍िए तैयारी शुरू हो गई है।

    Hero Image
    22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आगामी प्रतियोगिता परीक्षा होगी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    समस्तीपुर, जासं। राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर आगामी 22 दिसंबर को प्रतियोगिता परीक्षा होगी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है। तीन लेवल पर श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 प्रतियोगिता परीक्षा जिला स्तर पर आनलाइन माध्यम से होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने जिले के सभी सभी सरकारी एवं निजी मध्य, माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पत्र लिख कर इस आशय का निर्देश जारी किया है। इसमें उन्होंने परीक्षा के पैटर्न आदि के बारे में बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक लेवल के लिए तीन छात्र होंगे चयनित 

    डीईओ ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा आनलाइन होगी। तीन लेवल पर कक्षा छह-आठ, नौ-10 एवं 11-12 पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रत्येक टेबल के लिए कुल 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए 60 मिनट का समय निर्धारित है। प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। जिसमें एक उत्तर ही सही होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित किए गए हैं। किसी प्रकार की नकारात्मक अंक निर्धारित नहीं है।

    किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं 

    प्रश्न पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों में रहेंगे। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं है। आनलाइन पंजीकरण आरंभ की तिथि एक दिसंबर से है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि 15 दिसंबर व परीक्षा की तिथि 19 दिसंबर है। इसके बाद प्रत्येक जिला से प्रत्येक लेवल के लिए तीन छात्र यानी कुल नौ छात्र चयनित किए जाएंगे। उक्त छात्रों को 22 दिसंबर को सम्मानित किया जाएगा।

    इस वेबसाइट पर छात्र कर सकेंगे आनलाइन आवेदन

    परीक्षा में भाग लेने के लिए आनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। छात्र www.bcst.org.in वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन हेतु लिंक बिहार काउंसिल ऑन साईंस एंड टेक्नोलॉजी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। सभी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ लैपटाप अथवा मोबाइल लाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र बिहार राज्य के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक संस्थान होंगे। प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र का नाम अंकित रहेगा।

    पटना के तारामंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र होंगे सम्मानित

    प्रत्येक जिला से प्रत्येक लेवल के लिए तीन छात्र यानि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय अर्थात कुल 9 छात्रों काे चयनित किया जाएगा। चयनित छात्रों को पटना के तारामंडल में पुरस्कृत किया जाना है। तीनों लेवल से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद पुरस्कार एक हजार रुपये के साथ श्रीनिवास रामानुजन एक्सीलेंस इन मैथमेटिक्स अवार्ड 2021 के प्रशस्ति पत्र के साथ राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर क्रमश: 700 एवं 500 रुपये नकद पुरस्कार के साथ अवार्ड के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। वहीं राज्य स्तर पर प्रत्येक लेवल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1500 रुपये नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया जाएगा।

    comedy show banner