Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज पिता की पुण्यतिथि पर हुए भावुक, फोटो शेयर कर लिखा- पापाजी, आपकी हमेशा याद आती है

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 09:54 AM (IST)

    लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समस्तीपुर के पूर्व सांसद व दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि ...और पढ़ें

    Hero Image
    समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज पिता की पुण्यतिथि पर हुए भावुक, फोटो शेयर कर लिखा- पापाजी, आपकी हमेशा याद आती है

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने फेसबुक पर एक तस्वीर पोस्ट कर अपने पिता और लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह समस्तीपुर के पूर्व सांसद व दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान की स्मृति को नमन किया है। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, पापाजी, आपकी हमेशा याद आती है। गौरतलब है कि पिता रामचंद्र पासवान की मृत्यु के बाद प्रिंस राज ने समस्तीपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। प्रिंस राज की इस भावुक करने वाली तस्वीर को लोजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने खूब पसंद किया। सबसे दलित समाज के उत्थान की दिशा में रामचंद्र पासवान के किए गए कार्य को याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामचंद्र पासवान  को श्रद्धांजलि दी

    वहीं मुजफ्फरपुर के मनियारी में रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि लोजपा प्रखंड अध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी सज्जन कुमार पासवान की अध्यक्षता में शाहपुर मरीचा स्थित पार्टी कार्यालय में मनाई गई। मौके पर मौजूद श्यामंदन पासवान, भाजपा नेता बच्चन पासवान, लालबाबू सहनी, आशुतोष कुमार, सुनील कुमार सिंह आदि ने भी उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

    साहेबगंज प्रखंड कीबैद्यनाथपुर पंचायत में लोजपा दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण किया। मौके पर लोजपा जिला महासचिव सह पारू विधानसभा प्रभारी सहेंद्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शंभू पासवान, शैलेश पासवान, ई. जितेंद्र पासवान, निरंजन चौधरी, कविंद्र किशोर चौधरी, शिवरत्न दास, अमजद अली खां ने भी पौधारोपण किया।

    पुण्यतिथि पर याद किए गए दलित सेना के पूर्व अध्यक्ष

    समस्तीपुर के पूर्व सांसद व दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर मंगलवार को भगवानपुर स्थित लोजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने की। इसमें लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हेंं याद किया। इसके बाद उनकी तस्वीर पर पुष्प माला अॢपत कर उन्हेंं श्रद्धांजलि दी। उनकी याद में पार्टी कार्यालय परिसर में फलदार पौधे भी लगाए गए। सभा को जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पासवान, युवा लोजपा जिला अध्यक्ष सुनील तिवारी, संजय पासवान, अरविंद सिन्हा, अजीत सिंह सीनियर, रणधीर कुमार, किरण सिन्हा आदि ने भी संबोधित किया।