Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोतिहारी के बालाजी फर्निचर प्रतिष्ठान में सेल्स टैक्स की टीम ने की छापेमारी

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:26 PM (IST)

    East Champaran news सौ प्रतिशत इनपुट टैक्स क्रेडिट से सामंजन करने व कैश में एसजीएसटी कर का भुगतान नहीं करने की हो रही जांच। मोतिहारी के चार एवं मुजफ्फरपुर के एक वाणिज्य कर के सहायक आयुक्त टीम में हैं शामिल।

    Hero Image
    मोतिहारी में जांच करते वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी। फोटो-जागरण

    मोतिहारी, जासं। राज्य कर आयुक्त के सचिव डा. प्रतिमा के निर्देश पर वाणिज्य कर की पांच सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अपराह्न राजा बाजार के बालाजी फर्निचर प्रतिष्ठान में छापेमारी की। टीम में मोतिहारी वाणिज्य कर विभाग के चार व मुजफ्फरपुर अंचल के एक सहायक आयुक्त शामिल रहे। वाणिज्य कर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि अभी अधिकारियों द्वारा सत्यापन का कार्य चल रहा है। सत्यापन के बाद पता चलेगा कि टैक्स का भुगतान क्यों नहीं किया गया था। बताया गया कि छापेमारी का आधार सौ फीसद इनपुट टैक्स क्रेडिट से सामंजन किया जाना एवं कैश में एसजीएसटी कर का भुगतान नहीं किए जाने से संबंधित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम में शामिल अधिकारियों में मोतिहारी वाणिज्यकर विभाग के सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार, सुजीत कुमार, शहगुफ्फता रहमान, ललितेंदू राय के अलावा मुजफ्फरपुर अन्वेषण ब्यूरो के सहायक आयुक्त रविशंकर प्रसाद शामिल रहे। टीम ने गुरुवार को दोपहर के बाद प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर कर से संबंधित कागजात की मांग की। टीम टैक्स इनपुट से संबंधित कागजात का सत्यापन अभी कर रही है। वाणिज्य कर आयुक्त ने बताया कि अभी सत्यापन में समय लगेगा। जांच की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने क बाद सही स्थिति का आकलन किया जाएगा कि इनपुट से सामंजन का कारण क्या है। बताया कि अभी भी शहर में इस प्रकार के डिफाल्टर करदाता में 198 को चिन्हित किया गया है। जिनमें कई ने कैश में टैक्स का भुगतान कर दिया है। वहीं शेष अभी विभाग के रडार पर हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते टैक्स का भुगतान नहीं करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।