Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teachers News : एक दर्जन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज! वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग से मिली हरी झंडी

    Bihar Teachers News शिक्षा विभाग ने एक दर्जन शिक्षकों को खुशखबरी दी है और वेतन भुगतान का आदेश दिया है। साथ ही इन शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू भी हो गया है। विभाग से एक सूची भेजी गई थी जिसमें 16 शिक्षकों का सर्टिफिकेट जांच में सही पाया गया। इसके बाद वेतन भुगतान का आदेश दिया गया। चार शिक्षक ने अब तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है।

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 22 Apr 2024 04:58 PM (IST)
    Hero Image
    एक दर्जन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज! वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग से मिली हरी झंडी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Teachers News शिक्षा विभाग ने एक दर्जन शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश दिया है। इसके साथ ही इन शिक्षकों का वेतन भुगतान शुरू हो गया।

    टीईटी अंकपत्र के एक ही रौल नंबर पर दो से तीन शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा फॉर्म भरे जाने की बात सामने आने के बाद वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई थी। कागजातों की जांच के बाद 12 शिक्षकों के वेतन को चालू कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच के बाद शिक्षकों का वेतन भुगतान का आदेश 

    बताया गया कि सतीश कुमार, पुष्पाजंलि कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनिल कुमार, अनुराधा कुमारी, इरशाद अहमद, निशांत कुमार, प्रिया कुमारी, संतोष कुमार, मोहम्मद कैफ, सोनाली कुमारी,अंजू कुमारी को वेतन भुगतान किया जाएगा।

    शिक्षा विभाग से जो सूची भेजी गई है, उसमें 16 शिक्षकों का सर्टिफिकेट प्रथम दृष्टया जांच में सही पाया गया है। इसके बाद इन शिक्षकों का वेतन भुगतान का आदेश दिया गया है। चार शिक्षक ने कार्यालय में अब तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है। कागजात आने के बाद भुगतान शुरू होगा।

    नैनहा मंझरिया स्कूल के 40 बच्चों को मिला प्रवेश पत्र

    उधर, पिपरासी प्रखंड के नैनहा मंझरिया उच्च विद्यालय के 40 बच्चों को हाई स्कूल परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रधान शिक्षक ने प्रवेश पत्र वितरण किया।

    प्रधान शिक्षक गोविंद यादव ने बताया कि जो बच्चे परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण शामिल नहीं हुए थे। इन बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा हुआ था। फॉर्म जमा शिक्षा विभाग की वेबसाइट बंद हो जाने के कारण नहीं हुआ था।

    इन बच्चों की चार मई से हाई स्कूल की परीक्षा शुरू होगी। सभी बच्चों को प्रवेश पत्र वितरण कर दिया गया। इस मामले में बच्चों व अभिभावकों ने प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया। जिस पर प्रखंड नियोजन इकाई समिति ने विद्यालय के तत्कालीन प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया था।

    तत्कालीन प्रधान शिक्षक के द्वारा विभाग को फॉर्म नहीं जमा होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिर भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    ये भी पढ़ें- 

    KK Pathak : शिक्षा विभाग का वो फैसला... जिसके बीच पिस रहे बच्चे, आखिर कैसे होगा एडमिशन?

    Bihar School Timig: इस जिले में बदला स्कूलों का समय, 30 अप्रैल तक के लिए DM का कड़ा आदेश