Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Road Accident: मुजफ्फरपुर सकरा में भीषण सड़क हादसा, मामा-भांजे की मौत

    Updated: Sat, 31 May 2025 11:22 AM (IST)

    सकरा थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर दो सड़क दुर्घटनाओं में मामा-भांजे की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। पहली घटना रूपनपट्टी चौक पर बाइक और कार की टक्कर से हुई। दूसरी घटना भुट्टा चौक के पास टेंपो कार और पिकअप की भिड़ंत के कारण हुई। घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।

    Hero Image
    सकरा में सड़क हादसे में गई दो लोगों की जान (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, सकरा। थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ-28 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मामा-भांजे की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    मामा-भांजे की मौत

    पहली घटना रुपनपट्टी चौक के पास हुई, जहां एक बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गन्नीपुर बेझा पंचायत के बतसपुर गांव निवासी मो. याकूब के पुत्र मो. दिलदार (27 वर्ष) व उसके भांजे सिराजाबाद निवासी मो. नईम (19 वर्ष) की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि मो. दिलदार मुजफ्फरपुर मझौलिया स्थित अपनी बहन के घर से भांजे के साथ लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

    आधा दर्जन लोग घायल

    दूसरी घटना भुट्टा चौक के पास हुई, जहां टेंपो, कार और पिकअप की भिड़ंत में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

    घायलों में मुजफ्फरपुर शिवपुरी निवासी अभिषेक कुमार (40), मझौलिया निवासी नीतीश कुमार (40), सकरा के विष्णुपुर बघनगरी निवासी उपेंद्र महतो (45) और सरमस्तपुर निवासी गोविंद कुमार (35) शामिल हैं।दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है।

    स्थानीय ग्रामीणों और सकरा पुलिस की मदद से घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। सकरा पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है¹।