Move to Jagran APP

उत्तर रेलवे में नान इंटरलाकिग से कई ट्रेनों के बदले मार्ग

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहापुर रेलखंड पर नान इंटरलाकिग से पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 04:32 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 04:32 AM (IST)
उत्तर रेलवे में नान इंटरलाकिग से कई ट्रेनों के बदले मार्ग
उत्तर रेलवे में नान इंटरलाकिग से कई ट्रेनों के बदले मार्ग

मुजफ्फरपुर : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहापुर रेलखंड पर नान इंटरलाकिग से पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।

loksabha election banner

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

-हावड़ा से 22 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलाई जाएगी।

-काठगोदाम से 23 सितंबर तक प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते चलाई जाएगी।

-डिब्रूगढ़ से 22 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।

-हावड़ा से 23 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 02369 हावड़ा-देहरादून विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चंदौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलाई जाएगी।

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

- 22 एवं 24 सितंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 60 मिनट विलंब से चलेगी। -21 एवं 23 सितंबर को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ विशेष गाड़ी लालगढ़ से 240 मिनट देरी से चलेगी।

- 22 सितंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04688 अमृतसर-सहरसा विशेष गाड़ी अमृतसर से सौ मिनट देरी से खुलेगी।

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जा रहीं

17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने, पहुंचने अथवा गुजरने वाली 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में वृद्धि की गई है। ये जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने मंगलवार को दी है। उन्होंने कहा कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

- 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।

- 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा ।

- 02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनल से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा ।

-02914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।

-08181 टाटा-थावे विशेष गाड़ी की परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया।

-08182 थावे-टाटा विशेष गाड़ी की परिचालन अवधि का विस्तार दो जनवरी 2022 तक किया गया।

-08103 टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार 29 दिसंबर तक किया गया।

-08104 अमृतसर-टाटा स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.