Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: रोजगार मेले से संवर रहा युवाओं का भविष्य, 88 का हुआ चयन

    By Jagran NewsEdited By: Ashish Mishra
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 05:35 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम इंडिया और इंफोसिस फाउंडेशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मोटर्स वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन सहित कई कंपनियों ने भाग लिया। कुल 88 युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिला जबकि 34 दूसरे चरण के लिए चयनित हुए। वक्ताओं ने इसे ग्रामीण युवाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने की बात कही।

    Hero Image
    रोजगार मेले का भव्य आयोजन में 88 युवाओं का चयन। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। कुढ़नी प्रखंड के महंत मनियारी एस्टेट परिसर में शनिवार को आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम इंडिया (एकेआरएसपी इंडिया) एवं इन्फोसिस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम का उद्घाटन जाने-माने शिक्षाविद डॉक्टर विजय कुमार शर्मा एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री शशि रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से किया गया।

    इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उत्साहपूर्वक उपस्थित हुए। मेले में देश की नामचीन टाटा मोटर्स (गुजरात), वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन (गुजरात), फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (बिहार), श्नाइडर इलेक्ट्रिक (बेंगलुरु) एवं इंडो एमआईएम (बेंगलुरु) जैसी कंपनियों ने भाग लिया।

    इस मेले में विभिन्न पदों पर चयन प्रक्रिया संचालित की गई। चयन सूची इस प्रकार है-

    • टाटा मोटर्स, गुजरात – 60 चयनित
    • वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन, गुजरात – 15 चयनित
    • फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस, बिहार – 8 चयनित
    • श्नाइडर इलेक्ट्रिक, बेंगलुरु – 3 चयनित
    • इंडो एमआईएम, बेंगलुरु – 2 चयनित।

    कुल 88 युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिला। साथ ही, 34 उम्मीदवारों को दूसरे चरण के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। सभी चयनित उम्मीदवार 25 जुलाई 2025 तक अपनी नौकरियों में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आयोजन के सफल संचालन में एकेआरएसपी इंडिया की टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही। स्किल मैनेजर रजनी रंजन और प्लेसमेंट ऑफिसर कोमल रानी ने संचालन किया।

    इसके अलावा, अन्य सदस्यों में लोकेश कुमार, सरफराज, सत्य देव, सत्य प्रकाश, अभिजीत कुमार और सोनल ने बेहतर समन्वय से कार्यक्रम को संचालन किया।

    इस मौके पर मानव संसाधन (एचआर) जितेंद्रकुमारशर्मा(वेस्टर्न रेफ्रिजरेशन) और विनोद कुमार(फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस) प्रतिनिधि के रूप में विवेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।

    इस रोजगार मेले के आयोजन में कुढ़नी प्रखंड के लोकप्रिय युवा नेता श्री शशि रंजन सिंह की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उन्होंने युवाओं को सही अवसरों से जोड़ने, मार्गदर्शन देने और कंपनियों के समन्वय में सक्रिय सहयोग किया।

    इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में संभावनाओं से जोड़ने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

    एकेआरएसपी इंडिया एवं इन्फोसिस फाउंडेशन ने भविष्य में भी ऐसे रोजगार मेलों के आयोजन का भरोसा दिलाया ताकि बिहार के युवाओं को देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों में बेहतर अवसर मिल सके।