Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेतिया में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर 3.76 लाख की लूट

    West Champaran Crime पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम। न्यू बस स्टैंड के पास उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई लाखों रुपये की लूट। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश में लगी पुलिस। छापेमारी जारी। बदमाशों ने ग्राहकों का मोबाइल फोन भी लूटा।

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2022 02:53 PM (IST)
    Hero Image
    पश्‍च‍िम चंपारण में लूट की घटना के सीसीटीवी फुटेज देखती पुल‍िस। फोटो- जागरण

    बेतिया (पचं), जासं। नगर के न्यू बस स्टैंड के समीप हथियारबंद बदमाशों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा बरवत परसाइन (बस स्टैंड) से दिनदहाड़े करीब 3.76 लाख रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार भी हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश में लगी है। बैंक मैनेजर इशांत सिंह ने बताया कि करीब 11:30 बजे चार बदमाश बैंक में प्रवेश किए। सभी मास्क से मुंह ढके थे। अधेड़ उम्र का एक बदमाश हेलमेट पहना था। आते ही वे पिस्टल के बल पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को कब्जे में ले लिए। एक बदमाश गेट पर पहरा दे रहा था। घटना के समय बैंक में चार स्टाफ और छह ग्राहक थे। बदमाशों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों का मोबाइल फोन भी छीन लिया। सबको कब्जे में करने के बाद काउंटर पर रखे पैसे छीन लिए। फिर जबरन सेफ को खुलवाया और पैसा भी निकाल लिए। जाते समय बदमाशों ने ग्राहकों और बैंक कर्मियों का मोबाइल फोन बैंक में ही फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान जुटाई जा रही

    बदमाशों को भागने के बाद बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना मुफस्सिल थानाध्यक्ष व विभागीय अधिकारियों को दी। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में पुलिस बैंक में पहुंची और कर्मियों तथा ग्राहकों से पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर ने बताया कि लूट की रकम मिलाई जा रही है। करीब 3 लाख 76 हजार की लूट हुई है। ग्राहक बानुछापर के प्रेमचंद्र दास व बारीटोला के सद्दाम हुसैन ने बताया कि सभी बदमाशों के हाथ में पिस्तौल था। बदमाशों ने सद्दाम हुसैन का 9500 रुपये व मोबाइल फोन तथा प्रेमचंद्र दास का मोबाइल फोन भी लूट लिया है। इस बावत एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। छापेमारी शुरू कर दी गई है।