Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुजफ्फरपुर के पारू में किसान के घर में भीषण डाका, बम विस्फोट करते भाग निकले बदमाश

    By Jagran NewsEdited By: Dharmendra Kumar Singh
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 11:45 AM (IST)

    Bihar News मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ होकर बदमाश घटना को अंजाम दे रहे। आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही। अपराध को रोकना पुलिस के लिए एक गंभीर चुनौती है। पारू में डकैती की घटना के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर के पारू में डकैती की घटना के बाद जुटी भीड़। फोटो-जागरण

    मुजफ्फरपुर, जासं। पारू थाना के रघुनाथपुर गांव में सोमवार की देर रात लगभग डेढ़ दर्जन डकैतों ने किसानों हरदेव राय के घर पर हमला बोल दिया। डकैती का विरोध करने पर उनके पुत्र रामबाबू राय (38) को साबल से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। उनकी पत्नी अनीता देवी छत से कूद कर जान बचाई । हालांकि इस दौरान उसके सीने में गंभीर चोटें आई। डकैती की भनक मिलने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू की। ग्रामीणों की घेराबंदी तोड़ने के लिए डकैतों ने दो बमों का विस्फोट किया। बम विस्फोट से ग्रामीण पंकज सहनी, रामसागर राय व कृष्णा राय गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए पारू सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने सभी को श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पारू थाना पुलिस ने दो संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चांदी के सिक्के की गगरी की तलाश में खोद दिया घर का पूजा स्थल 

    हरदेव राय के घर में डाका डालने पहुंचे डकैतों को चांदी के सिक्के से भरी गगरी होने की सूचना थी। घर में घुसे डकैत इस गगरी की खोज रहे थे। जब घर में गगरी नहीं मिला तो डकैतों को शक हुआ कि घर के एक कमरे में स्थापित कुलदेवता की पूजा स्थल के नीचे गगरी छिपा कर रखा गया होगा । इस शक पर डकैतों ने साबल से पूजा स्थल को खोद दिया। हालांकि वहां इस तरह की कोई गगरी छिपाई नहीं मिली। डकैतों ने घर से डेढ़ लाख नकदी व तीन लाख के गहने लूट ली।

    डकैत सोमवार की रात लगभग 11 बजे घुसे थे और एक घंटे तक लूटपाट मचाई। कमरे में रखी आलमारी, बाक्सा व पेटी को तोड़ दिया और कपड़े व अन्य समान बिखेर दिया । डकैती की सूचना पर ग्रामीण जुटे और घेराबंदी कर डकैतों को ललकारने लगे। इस घेराबंदी को तोड़ने के लिए डकैतों ने ताबड़तोड़ दो बमों का विस्फोट किया । बम के छर्रे से तीन ग्रामीणों के घायल होने पर उनकी घेराबंदी टूट गई ।