मुजफ्फरपुर में गन प्वॉइंट पर डकैती का मामला: चिकित्सक दंपती के घर 40 लाख की लूट, जेवरात-नकद व बाइक लेकर भागे बदमाश
बिहार के मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा में चिकित्सक दंपती के घर भीषण डकैती हुई है। बदमाश 40 लाख का सामान लूटकर ले गए। सभी बदमाश नकाबपोश थे। हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की गई। गन प्वाइंट पर परिवार के सदस्य कमरे में बंधक बने रहे। पुलिस फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
हाजीपुर गए हुए थे चिकित्सक
चिकित्सक डा. राजीव कृष्ण ने बताया कि वह चाची के दाह संस्कार में हाजीपुर गए हुए थे। घटना की जानकारी उनके मोबाइल पर स्वजन से मिली। इसके बाद वे यहां आए। इस बीच उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। दूसरी ओर इलाके के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो सभी आश्चर्य करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ के साथ आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया।
बदमाशों के भाग जाने के बाद सबको हुई खबर
डाॅक्टर साहब को पुकारते हुए घर में घुसे थे बदमाश
गोली मार देने की धमकी देकर मंगवाई चाबी
एक घंटे तक लूटपाट, पास में गश्ती दल को भी भनक नहीं
डकैती से पहले बदमाशों ने ली चाय की चुस्की
भिखनपुरा में रविवार की शाम चिकित्सक दंपती के घर डकैती करने से पूर्व लुटेरों ने एक विभाग के एसडीओ के बंद घर को निशाना बनाया। वहां घर का ताला तोड़कर लुटेरे अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद एक-एक कर प्रत्येक कमरों से सामान को समेटा। फिर लुटेरों ने बड़े आरोम से किचन में घुसकर चाय बनाकर पी। इसके बाद शाम में पौने सात बजे चिकित्सक दंपती के घर में घुसकर सभी लोगों को गन प्वांइट पर लेकर डकैती को अंजाम दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।