Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में गन प्‍वॉइंट पर डकैती का मामला: चिकित्सक दंपती के घर 40 लाख की लूट, जेवरात-नकद व बाइक लेकर भागे बदमाश

    बिहार के मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा में चिकित्सक दंपती के घर भीषण डकैती हुई है। बदमाश 40 लाख का सामान लूटकर ले गए। सभी बदमाश नकाबपोश थे। हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेकर लूटपाट की गई। गन प्वाइंट पर परिवार के सदस्‍य कमरे में बंधक बने रहे। पुलिस फिलहाल बदमाशों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।

    By Sanjiv Kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Mon, 05 Feb 2024 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    भिखनपुरा में चिकित्सक दंपती के घर भीषण डाका।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेखौफ बदमाशों ने रविवार शाम सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा इलाके में एसकेएमसीएच में तैनात चिकित्सक दंपती डा. राजीव कृष्ण एवं डा. मनीषा भावे के घर भीषण डाका डाला। शाम करीब पौने सात बजे चार की संख्या में धमके नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को कब्जे में लेते हुए करीब 40 लाख की संपत्ति लूट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाजीपुर गए हुए थे चिकित्‍सक 

    चिकित्सक डा. राजीव कृष्ण ने बताया कि वह चाची के दाह संस्कार में हाजीपुर गए हुए थे। घटना की जानकारी उनके मोबाइल पर स्वजन से मिली। इसके बाद वे यहां आए। इस बीच उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी। दूसरी ओर इलाके के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो सभी आश्चर्य करने लगे। हालांकि कुछ देर बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ के साथ आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया।

    बदमाशों के भाग जाने के बाद सबको हुई खबर

    घर से करीब दो लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात, बाइक समेत अन्य सामान लूट लिए। घर में चिकित्सक की पत्नी डा. भावे, मां, बहन और छोटे भाई की पत्नी के जेवर थे। अनुमान लगाया जा रहा कि करीब 35 लाख से अधिक के गहने लूटे गए हैं। डर के कारण चिकित्सक के परिवार के सभी सदस्य सहमे थे।

    बदमाशों के भाग जाने के बाद इलाके के लोगों की जानकारी हुई। इसके बाद पड़ोस के लोगों की वहां पर भीड़ जुटी। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस का कहना है कि आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

    डाॅक्टर साहब को पुकारते हुए घर में घुसे थे बदमाश

    बताया गया कि शाम करीब पौने सात बजे चिकित्सक के परिवार के सदस्य घर पर थे। चिकित्सक की मां, पत्नी डा. मनीषा भावे और दो बच्चे घर पर थे। घटना के कुछ समय पहले उनकी भगीनी को पढ़ाकर शिक्षक वहां से निकले थे।

    उनके जाने के बाद चार बदमाश वहां आए। डाॅक्टर साहब को पुकारते हुए घर में घुस गए। दरवाजे का सिर्फ हैंडल लगा था। घुसने के साथ ही बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को पिस्टल दिखाते हुए कब्जे में ले लिया। एक कमरे में सभी को गन प्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया।

    गोली मार देने की धमकी देकर मंगवाई चाबी

    बदमाशों के हाथों में हथियार देख सभी डरे हुए थे। गोली मार देने की धमकी देकर आलमीरे की चाबी मांगी। इस पर चिकित्सक की पत्नी द्वारा कहा गया कि चाबी ससुर के पास है। वह चौक पर भाई की दुकान पर गए हैं।

    तब उनकी पत्नी ने उन्हें काॅल कर बुलाया। घर में बदमाशों के घुसे होने की बात नहीं बताई गई। इसके बाद चाबी लेकर बदमाशों द्वारा आलमीरा में रखे गए सोने-चांदी के सारे जेवरात, दो लाख से अधिक नकद व अन्य कीमती सामान लूट ले गए।

    एक घंटे तक लूटपाट, पास में गश्ती दल को भी भनक नहीं

    करीब एक घंटे तक बदमाश चिकित्सक दंपती के यहां लूटपाट करते रहे। पड़ोस के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। आश्चर्य तो यह है कि कुछ ही दूरी पर पुलिस की गश्ती भी थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बदमाश उनके घर के बैग में ही लूटे गए जेवरात व नकद चिकित्सक का बाइक लेकर वहां से भाग निकले।

    डकैती से पहले बदमाशों ने ली चाय की चुस्‍की

    भिखनपुरा में रविवार की शाम चिकित्सक दंपती के घर डकैती करने से पूर्व लुटेरों ने एक विभाग के एसडीओ के बंद घर को निशाना बनाया। वहां घर का ताला तोड़कर लुटेरे अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद एक-एक कर प्रत्येक कमरों से सामान को समेटा। फिर लुटेरों ने बड़े आरोम से किचन में घुसकर चाय बनाकर पी। इसके बाद शाम में पौने सात बजे चिकित्सक दंपती के घर में घुसकर सभी लोगों को गन प्वांइट पर लेकर डकैती को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'हम संतुष्ट नहीं...', मांझी ने नीतीश-भाजपा के सामने रख दी एक और शर्त; अब इस बड़े विभाग पर नजर

    यह भी पढ़ें: Bihar News: हैवानियत की हदें पार... आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की के साथ पति और दोस्तों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज