Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के 80 वर्ष में भी तंदुरुस्त होने का क्या है राज...राजद विधायक ने साफ-साफ बताया

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2022 01:12 PM (IST)

    RJD VS HAM सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी शराबबंदी योजना पर लगातार टिप्पणी करने वाले हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी रात में दो पैग पीने की सलाह देने के बाद सुर्खियों में हैं। वहीं राजद ने उन्हें अपने निशाने पर लिया है। सीएम को भी सलाह दी है।

    Hero Image
    राजद विधायक ने सीएम को मांझी के अनुभव का लाभ लेने की सलाह दी है। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, [अमरेंद्र तिवारी]। पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी शराबबंदी को लेकर लगातार टिप्पणी करते रहे हैं। रात में दो-दो पैग लेने के फायदे बताने के बाद वे फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। एनडीए की सहयोगी पार्टी की आेर से इस तरह का बयान देने के बाद बिहार में सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी शराबबंदी योजना पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर राजद ने जीतनराम मांझी और सीएम नीतीश कुमार को भी निशाना बनाया है। मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से राजद विधायक डा. अनिल कुमार सहनी ने तो यहां कह दिया कि जीतनराम मांझी शराब पीने की वजह से ही 80 वर्ष की आयु तक फिट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें : नौ हजार 400 किसानों को वापस करने होंगे पैसे, नहीं तो...प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में मुजफ्फरपुर में गाेलमाल

    शराब से कोरोना ठीक होने की बात

    एक सरकारी आयोजन में हिस्सा लेने मुजफ्फरपुर पहुंचे कुढ़नी विधायक डा. अनिल सहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जीतनराम मांझी ने कई मौकों पर शराब के फायदों को बताया है। वे कभी यह कहते नजर आते हैं कि शराब के सेवन से कोरोना की बीमारी खत्म हो जाती है तो कभी कहते हैं कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को अपनी सरकार की सहयोगी पार्टी की बातों पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें अपने फैसले को लेकर फिर से विचार करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : SELFIE लेने कहीं भी चले जाते, कुछ भी करने लगते हैं तो बिहार की ये दो घटनाएं आपको लाख बार सोचने को विवश करेंगीं 

    मांझी के अनुभव का लाभ लें सीएम नीतीश कुमार

    डा. अनिल सहनी ने कहा कि जीतनराम मांझी अब 80 वर्ष के होने जा रहे हैं। एकदम फिट हैं। उनके पास अनुभव है कि कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है। पीने के क्या-क्या बड़े फायदे होते हैं? सीएम नीतीश कुमार को इस अनुभव का लाभ भी लेना चाहिए। विधायक ने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार के वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि मुद्रा योजना के तहत जो लोन दिया जाता है उसको ब्याज मुक्त कर दिया जाए। जिससे गरीबों को फायदा होगा। कार लोन पर भी सात प्रतिशत ब्याज और मुद्रा लोन पर भी। यह तो गलत है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जीतनराम मांझी पर राजद के इस हमले का क्या असर होता है। वैसे भी राजद और हम पार्टी के रिश्ते हाल के दिनों में मधुर नहीं रहे हैं। जीतनराम मांझी की बहु और लालू प्रसाद यादव की बेटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक-दूसरे पर लगातार हमलावर दिखती हैं।  

    यह भी पढ़ें : बंद कमरों में कौन सी क्लास चल रही थी...महिला ने मुजफ्फरपुर के होटल से पकड़ी गईं युवतियों से पूछा तो पसरा सन्नाटा