Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब तस्करी का बदला ट्रेड, नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं धंधेबाज, जानिए पश्चिम चंपारण का हाल

    बिहार में पूर्णशराबबंदी के बावजूद शराब तस्कर काफी सक्रिय हैं। उत्पाद विभाग अब शराब की होम डिलीवरी करने वालों पर पैनी नजर है। बैरिया में गन्ना लदे ट्रैक्टर से शराब बरामदगी के बाद एक बार पुलिस चौकस हो गई है।

    By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Updated: Fri, 21 Jan 2022 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    पश्‍च‍ि‍म चंपारण में शराब धंधेबाजों पर नकेल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    बेतिया, (पचं) जासं। जैसे-जैसे शराब तस्करी पर सख्ती कडाई हो रही है, तस्कर नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। ट्रेन और वाहनों से शराब की खेप ले जाने की बात अब पुरानी हो गई है। होम डिलीवरी करने वालों पर भी उत्पाद विभाग और पुलिस की नजर है। ऐसे में तस्कर नया तरीका अपना रहे हैं। बैरिया में गन्ना लदे ट्रैक्टर से शराब बरामदगी के बाद एक बार पुलिस का भी माथा ठनक गया। गन्ने लदे ट्रैक्टर से शराब बरामद का यह पहला मामला है। इसके पहले भी अलग-अलग तरीके इजाद का शराब ले जाने की कोशिश में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। कडाई के बाद भी शराब के शौकीनों की बढ़ती डिमांड और इसमें अ'छी आय के कारण तस्करों का शराब से मोह भंग नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब तस्करी के धंधे में शामिल लोगों के लगातार पकड़े जाने के बाद भी शराब की तस्करी जारी है। शराब पर पूरी तरह रोक के लिए उत्पाद विभाग, पुलिस के अलावा एंटी लिकर टास्क फोर्स की भी पैनी नजर है। इसके लिए जिले में लगातार छापेमारी चल रही है। बावजूद तस्करी रुक नहीं रही है। शराब तस्करों का लंबा नेटवर्क है। शहर से लेकर गांव तक इनका जाल फैला है। तस्करी के लिए इनमे अलग-अलग लेयर बने है। जिसके माध्यम से एक से दूसरे जगह तक शराब की खेप पहुंचाई जाती है।

    --शराब तस्करी पर पूरी तरह रोक के लिए विभाग कटिबद्ध है। लगातार कार्रवाई हो रही है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हर हाल में शराब के धंधे पर पूरी तरह विराम लगाया जाएगा। -मनोज कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, बेतिया।

    20 बोतल शराब के साथ धंधेबाज समेत पांच शराबी गिरफ्तार

    सिकटा। स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम नहर चौक से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। धंधेबाज शिकारपुर थाना के सियरही निवासी राजू राम के पास 20 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया है। वही बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि सड़कियाटोला के समीप से चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें पहले पूर्वी चम्पारण के रक्सौल थाना के सिहोरवा निवासी यादवलाल पटेल के पुत्र शिवशंकर , गौनाहा थाना के अमोलवां के बृजकिशोर चौरसिया, रामपुकार कुमार व पंकज कुमार को शराब के नशे में पकड़ा गया। यें चारों नेपाल से शराब पीकर आ रहे थे। दोनों थाने की पुलिस इन मामलों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजी है।