Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Government Job: विद्यालयों में परिचारी की बहाली के लिए गाइडलाइंस जारी, आयोजित होगी प्रतियोगिता परीक्षा

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में शिक्षा विभाग ने विद्यालय परिचारी की बहाली के लिए अधिसूचना जारी की है। अब यह भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से होगी जिसकी जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को सौंपी गई है। बिहार के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। मैट्रिक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे और सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मियों की परिवीक्षा अवधि एक वर्ष की होगी।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Government Job: प्रतियोगिता परीक्षा के आधार विद्यालय परिचारी की बहाली होगी। परीक्षा की जिम्मेदारी कर्मचारी चयन आयोग को सौंपी गई है। विद्यालय परिचारी के पद पर बिहार के निवासी ही आवेदन कर सकते है। शिक्षा विभाग ने बहाली को लेकर अधिसूचना जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षाफल के आधार पर भर्ती

    राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट कन्या, बुनियादी विद्यालय, नव पदस्थापित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय में बहाली होगी। अधिसूचना में कहा गया कि इस संवर्ग के मूल कोटि के पद पर सीधी भर्ती नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से समय-समय पर आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षाफल के आधार पर की जाएगी। परिचारी के पद अनुकंपा एवं कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से बहाली होगी।

    मैट्रिक पास परीक्षार्थी भर सकेंगे परीक्षा फार्म

    माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के परिचारी पद पर मैट्रिक परीक्षार्थी आवेदन कर सकेंगे। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ मैट्रिक अथवा बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड से फौकानिया, बिहार राज्य संस्कृत शिक्षा बोर्ड से मध्यमा अथवा समकक्ष परीक्षा उर्तीण होना आवश्यक होगा। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। न्यूतम आयु की गणना संबंधित वर्ष की पहली अगस्त के आधार पर होगा।

    एक साल होगी परिवीक्षा अवधि

    सीधी भर्ती से नियुक्त कर्मियों की परिवीक्षा अवधिक योगदान की तिथि से एक वर्ष का होगा। इस अवधि में सेवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की दशा में परिवीक्षा अवधि का विस्तार एक वर्ष के लिए किया जा सकेगा। इस अवधि में भी सेवा संतोषजनक नहीं पाये जाने की स्थिति में ऐसे कर्मी को सेवा मुक्त किया जाएगा।