बाजार से आधी कीमत पर मिली रहीं राखियां और गिफ्ट हैंपर, मुजफ्फरपुर के आकांक्षा हाट मेले में बचत ही बचत
Muzaffarpur News मुजफ्फरपुर के आकांक्षा हाट मेला में जीविका दीदियों और उद्यमियों द्वारा कपड़े खाद मिठाई और कलाकृतियां बेची जा रही हैं। रश्मि राज 101 रुपये में राखी और कैंडल का गिफ्ट हैंपर बेच रही हैं जबकि अन्य दीदियां 200 रुपये में नाइटी और कुर्ती बेच रही हैं। बिक्री कम होने से कुछ उद्यमी निराश हैं लेकिन मेला संयोजक प्रचार-प्रसार पर जोर दे रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : आकांक्षा हाट मेला में जीविका दीदी और अन्य कई उद्यमियों द्वारा तरह-तरह के उत्पाद बेचे जा रहे हैं। इसमें कपड़े, खाद, मिठाई, मिलेट्स, लोक कला से बनी वाल डेकोर और बैग आदि शामिल हैं। ये चीजें बाजार के मुकाबले कम दाम में मिल रहीं।
राखी और उससे जुड़े गिफ्ट हैंपर भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जीविका से जुड़ी रश्मि राज ने मेले में सुगंधित कैंडल की दुकान सजाई हैं। राखी के लिए खास गिफ्ट हैंपर तैयार किया है। इसमें काजू बर्फी, मोतीचूर के लड्डू, मोदक और जलेबी की डिजाइन में बने सुगंधित कैंडल के साथ राखी महज 101 रुपये में बेच रहीं। बाजार या आनलाइन प्लेटफार्म के मुकाबले इसकी कीमत काफी कम है।
चतुर्भज स्थान से आई जीविका दीदी ने कपड़े की दुकान सजाई हैं। यहां वे तरह-तरह के नाइटी और कुर्ती आदि महज 200 रुपये में ही बेच रहीं। मेले में कई उद्यमियों की यहीं शिकायत रही कि बिक्री नहीं हो पा रही।
टिकुली कला से प्रेरित वाल डेकोर और दुपट्टे का स्टाल लगाने वाले राहुल कुमार ने बताया कि मेला में अब तक वह बोहनी तक नहीं कर पाए है। हालांकि मेला संयोजक रंजित कुमार शर्मा ने बताया कि मेला का प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है। प्रचार-प्रसार के बाद अब उम्मीद है कि मेला में आए उद्यमियों की बिक्री हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।